पिछली सरकारों की ओर से 'खास लोगों' को दिये 'ऋण' का नतीजा देश अब तक भुगत रहा : राजनाथ सिंह

पिछली सरकारों की ओर से 'खास लोगों' को दिये 'ऋण' का नतीजा देश अब तक भुगत रहा : राजनाथ सिंह

लखनऊ, अमृत विचार। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष की पूर्ववर्ती सरकारों पर "कुछ खास लोगों" को कर्ज देने का रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बिना मतलब के ऐसे ऋण दिए गए, जिसका नतीजा देश को अब तक भुगतना पड़ रहा है। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और विश्‍वकर्मा जयंती पर रविवार को ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत के मौके पर यहां आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछली सरकारों के दौरान केवल कुछ विशेष लोगों को ही कर्ज दिया जाता था। जो लोग सरकार के ज्यादा करीब थे, उन लोगों पर सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान होती थी। पिछली सरकारों में बिना मतलब के ऐसे ऋण दिए गए, जिसका नतीजा देश को अब तक भुगतना पड़ रहा है।” 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार उस तरह की सरकार नहीं है, जिसमें किसी के दोस्तों और रिश्तेदारों को बैंकों से बड़ी मात्रा में ऋण दिया जाता है। हमें आम आदमी, गरीब भाइयों और अपने व्यवसायियों पर भरोसा है। इस देश के गरीबों ने, यहां की जनता ने हम पर विश्वास जताया, हमें आशीर्वाद दिया, हमारी सरकार बनाई इसलिए हम भी यह पूरा प्रयास करते हैं कि उन्हें किसी भी तरह से सिक्योरिटी और गारंटी के मामले में परेशान न किया जाए।'' रक्षा मंत्री ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के छोटे कामगारों के माध्यम से देश की आर्थिक समृद्धि का सपना देखा था। बापू का मानना था कि यदि देश के छोटे उद्योग सशक्त हुए तो ग्रामोदय होगा और यदि इस देश के गांवों का उदय हुआ तो हमारी विकास की गति और तेज होगी।” 

उन्होंने कहा, "बापू के सपने को साकार करने के लिए हम देश के छोटे उद्योगों को विकास की यात्रा में साथ लेकर चलने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हमारा यह प्रयास आप सभी विश्वकर्मा भाइयों के बिना पूरा नहीं हो सकता।’’ लखनऊ से लोकसभा सांसद सिंह ने जनधन खातों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आंकड़े बताते हैं कि आज 50 करोड़ से ज्यादा जनधन खातों में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हुए हैं। जिन जनधन खातों का मजाक उड़ाया गया आज उन्हीं जनधन खातों से आपको गैस की सब्सिडी मिलती है और उन्हीं खातों के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में भी आप लोगों को सहायता मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, "जब वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहचान पत्र हो सकते हैं, डॉक्टरों और इंजीनियरों के पास पहचान पत्र हो सकते हैं, तो आप सभी श्रमिकों और कारीगरों के पास पहचान पत्र क्यों नहीं हो सकते? पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, आपको सम्मान और एक पहचान भी मिलेगी।" 

ये भी पढ़ें -पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं

ताजा समाचार

मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और.... रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने विषाक्त खाकर दी जान, सुसाइड नोट बारामद
IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के रिश्वत प्रकरण की जांच करेगी एसआईटी, यह मिला टास्क
RLD: वक्फ बिल का समर्थन करने पर रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब ने पार्टी से दिया इस्तीफा
सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया
बहराइच: गोली मारने के बाद भाग रहा युवक दुर्घटना का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
5 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का निधन