UP T-20 League : यूपी लीग का फाइनल काशी रुद्रास ने किया अपने नाम, मेरठ मेवरिक्स को हराया, इनको मिली ऑरेंज कैप
कानपुर के यूपी लगी में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को हराया।
कानपुर के यूपी लगी में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को सात विकेट से हराया। टीम ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए और मेरठ से ताज छीन लिया।
कानपुर, अमृत विचार। कप्तान करन शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक और प्रिंस यादव के नाबाद 32 रनों की बदौलत काशी रुद्रास ने यूपी-टी 20 लीग का फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मेरठ मेवरिक्स की टीम ने पहले खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मैच जीत लिया।
टीम ने तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए और मेरठ से ताज छीन लिया। फाइनल मुकाबले में 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान करन शर्मा को लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ऑरेंज कैप दिया गया। वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी ने पर्पल कैप सुरक्षित रखी है। काशी के गेंदबाज अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने तीन-तीन और शरीम और प्रिंस यादव ने 1-1 विकेट लिया।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विजेता टीम को जीत की ट्राफी से नवाजा। काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चौथे ओवर में अटल बिहारी-राय ने ओवैस अहमद को एलबीडब्ल्यूकर दिया। बॉबी यादव ने प्रमुख बल्लेबाज रिकूं सिंह को 4 रनों पर बोल्ड मारकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 18वें ओवर में अटल बिहारी की गेंद पर ऋतुराज शर्मा (53) रन बनाकर कैच दे बैठे।
मेरठ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकटे खोकर 146 रन बनाए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी काशी रुद्राश के प्रिंस यादव ने कप्तान करन शर्मा के साथ तेजी से रन बटोरे। जब टीम को जीत के लिए महज चार रन चाहिए थे इसी दौरान 18वें ओवर में कप्तान करन शर्मा (76) रन पूर्णांक त्यागी की गेंद पर वह आरके सिंह को कैच दे बैठे।
उन्होंने 57 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए। काशी रुद्राश की टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए, और मैच जीत लिया। प्रिंस यादव ने चौका मारकर टीम को मैच जिताया। उन्होंने 34 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।