महोबा: समाधान दिवस में आई 52 शिकायतों में मात्र 5 का हुआ निस्तारण
डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन

कुलपहाड़, महोबा, अमृत विचार। जिलाधिकारी मृदुल चैधरी की अध्यक्षता में तहसील कुलपहाड़ सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की भारी भीड़ जुटी। दूर दराज से आए ग्रामीणों द्वारा दिए गए 52 शिकायती पत्रों में मात्र 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों का संबन्धित अधिकारियों को निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने हाल में एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरके से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी। कोई भी शिकायत दोबारा नहीं आना चाहिए, निस्तारण के समय शिकायत कर्ता को मौके पर बुलाकर उसे सन्तुष्ट करें।
शिकायतकर्ता इन्द्रपाल पुत्र मनप्यारे निवासी नकरा थाना पनवाड़ी ने शिकायत में कहा कि 8 सितम्बर 2023 को मेरे पुत्र धीरज की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई, जिसकी रिपोर्ट 12 सितम्बर 2023 को थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुलपहाड़ नगर की स्नेहलता व गीता रसोइया ने आरोप लगाया कि कठबरिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा किसी न किसी बात पर उत्पीड़न किया जा रहा है तथा विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को बुलाकर तत्काल जांच करने के आदेश दिए।
जैतपुर ब्लाक के ग्राम गुढ़ा निवासी ओमप्रकाश व कुलपहाड़ के मूंगालाल व मुरलीधर ने सुरक्षित भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है। कुलपहाड़ नगर के राजेश कुमार, धनीराम ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त भेजे जाने की मांग की है। नगर की ही बिनइया ने वृद्धा पेंशन भेजे जाने की मांग की है। किसान महेंद्र कुमार अहिरवार व अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव, राजाराम, माखनलाल, विनोद साहू, शाकिर खान आदि ने सामूहिक रूप से शिकायत पत्र में बताया कि कुलपहाड़ मौजा में तीन वर्ष पूर्व चकबंदी हो जाने व धारा 52 का प्रकाशन होने के बाद भी खतौनी फीडिंग नहीं की गई, जिससे क्षेत्र के लगभग तीन हजार किसान परेशान हैं।
कम्प्यूटरीकृत खतौनी न मिलने से किसानों को खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अधिवक्ता मोतीलाल लाल राजपूत, जमुना प्रसाद सोनी, बृजेन्द्र द्विवेदी आदि ने शिकायत में कहा कि नगर के 33 केवीए में कभी भी सफाई नहीं कराई जाती, जहां पर बड़े बड़े पेड़ व झांड़ झंकार लगे हुए हैं, तथा पूरे ग्राउंड में अंधेरा बना रहता है, कीड़े मकौड़ों का डर बना रहता है, जिससे रात्रि में फाल्ट हो जाने पर कर्मचारी डरते हैं। साथ ही कहा कि यहां थोड़ी सी वारिस होने पर लाइन बन्द कर दी जाती है। इस मौके पर सीडीओ चित्रसेन, अपर एसपी सत्यम सिंह, सीएमओ, एसडीएम अनुराग प्रसाद, सीओ हर्षिता गंगवार, तहसीलदार दिवाकर मिश्रा,नायब तहसीलदार अभिषेक मिश्रा,आकाश मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम ने सुनी समस्याएं
सदर तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जहां पर फरियादियों ने पहुंचकर अधिकारियों को शिकायतों से अवगत कराया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सुबह से ही शिकायतों को लेकर फरियादी तहसील पहुंच गए।
अधिकारियों ने एक एक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना और उसका निस्तारण करने के संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला मुख्यालय में एडीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ दूर दराज से आए ग्रामीणों और शहर वासियों की शिकायत सुनी और कुछ शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया, जबकि शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट