हापुड़ लाठीचार्ज : हैदरगढ़ में वकीलों का उग्र प्रदर्शन, नारेबाजी कर लगाया जाम - Video

हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। हापुड़ में वकीलों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को हैदरगढ़ तहसील में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर तहसील से लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर आ गए,और सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। उसके बाद हाईवे पर बैठकर धरना देने लगे,जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बनने लगी। जाम को देखते हुए कुछ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समझाया तो जाम हटा। गौरतलब है कि हापुड़ में हुए लाठीचार्ज के बाद अधिवक्ता वहां के डीएम और एसपी के निलंबन की मांग पर डटे हुए हैं।
वकील तहसील पुनः नारेबाजी हंगामा काटते हुए चले गए।फिर बार भवन में निवर्तमान बार अध्यक्ष यश करन तिवारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, महामंत्री कुमार बहादुर यादव , संजय सिंह आदि के साथ बैठक की। सड़क पर धरना प्रदर्शन व नारे बाजी करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व बार अध्यक्ष अचल कुमार मिश्रा,सुनील अवस्थी, विभोर गुप्ता, अश्वनी मिश्रा, प्रदीप बाजपेई सहित अन्य सैकड़ो वकील शामिल रहे। वकीलों की हड़ताल से तहसील दिवस भी फीका रहा। यहां वकीलों की हड़ताल के चलते फरियादी कम आए। आए हुए फरियादियों के मामलों का तहसीलदार हैदरगढ़ शशि कुमार त्रिपाठी व सीओ जे एन अस्थाना ने सुना और कई मामले का निस्तारण किया।
हापुड़ लाठीचार्ज : हैदरगढ़ में वकीलों का उग्र प्रदर्शन, नारेबाजी कर लगाया जाम #hapurlathicharge#upbarcouncil#amritvicharnews pic.twitter.com/nbQ6DiPdoh
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 16, 2023
ये भी पढ़ें -लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर रेलवे क्वार्टर की छत गिरी - एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत - Video