Rubina Dilaik Photos : रुबीना दिलैक ने खास अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कंफर्म की प्रेग्नेंसी, पति संग दिए रोमांटिक पोज

Rubina Dilaik Photos : रुबीना दिलैक ने खास अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कंफर्म की प्रेग्नेंसी, पति संग दिए रोमांटिक पोज

नई दिल्ली। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे हैं। एक्ट्रेस ने खास अंदाज में पति अभिनव शुक्ला के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है। रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है।  बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक शादी के पांच साल बाद मां बनने वाली हैं।

Rubina Dilaik Photos  1

ब्लैक जंप सूट में रुबीना बेबी बंप प्लांट करती दिखाई दे रही हैं। गुड न्यूज पर फैंस और उनके दोस्त रिएक्ट कर रहे हैं। पोस्ट पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

Rubina Dilaik Photos  4

रुबीना को निया शर्मा, सनम जौहर, हिमांशु खुराना, सृति झा, चेतना पांडे और कई अन्य लोगों ने मॉम टू बी और डेड टू बी को बधाई दी हैं।

Rubina Dilaik Photos  2

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर क्रूज से कुछ तस्वीरों का साझा करते हुए लिखा- 'हमने वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया का पता लगाएंगे क्योंकि हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे! तस्वीरों में दोनों रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

Rubina Dilaik Photos  3

 रुबिना ने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'छोटी बहू', 'शक्ति,' 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' जैसे शो का हिस्सा रही हैं।

Rubina Dilaik Photos 55

Rubina Dilaik Photos  44

ये भी पढ़ें : Malaika Arora Photos : मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट ड्रेस पहन दिखाया टशन, हॉट अंदाज देख फैंस के दिलों की बढ़ी धड़कनें

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती