मोदी सरकार और KCR सरकार एक ही सिक्के की दो पहलू : कांग्रेस

मोदी सरकार और KCR सरकार एक ही सिक्के की दो पहलू : कांग्रेस

हैदराबाद। कांग्रेस ने अपनी कार्य समिति की बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की सरकार एक ही सिक्के की दो पहलू हैं।

ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने PM को लिखा पत्र, की हिमाचल तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक राज्य की राजनीति के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तेलंगाना की जनता को छह 'गारंटी' देगा। उन्होंने आरोप लगाया, "मोदी सरकार और केसीआर सरकार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी और हैदराबाद में केसीआर, इन दोनों में कोई फर्क नहीं है। "

उन्होंने दावा किया, "दिल्ली में मोदी जी परेशान है, हैदराबाद में केसीआर परेशान हैं। तेलंगाना में एक ही गाना है, कांग्रेस को आना है।" रमेश ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना की जनता को छह गारंटी देने जा रही है जिसे कर्नाटक की तरह यहां भी सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी को पूरी उम्मीद है कि वह तेलंगाना समेत उन सभी पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रही है जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस साल नवंबर-दिसंबर में तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का वादा किया था जिसे उसने पूरा किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति की सरकार में तेलंगाना देश में सबसे भ्रष्ट राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता भ्रष्टाचार और कुशासन से बहुत परेशान है।

वेणुगोपाल ने कहा, "हम तेलंगाना के लोगों को छह गारंटी देने जा रहे हैं। सरकार बनने पर महीने के भीतर इन गारंटी को पूरा किया जाएगा।" कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होगी और फिर इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी।

विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कार्य समिति की बैठक के बाद 17 सितंबर को हैदराबाद के निकट एक जनसभा भी होगी जिसे पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - चंद्रयान-1 के डेटा से मिली बड़ी जानकारी, चंद्रमा पर जल बना रहे हैं पृथ्वी के इलेक्ट्रॉन 

ताजा समाचार

लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 
Lucknow: 40 अरब के पुनरीक्षित बजट से होगा शहर का विकास, कार्यकारिणी बैठक आज
बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, हाजिर होने का आदेश...7 तारीख को सुनवाई