Lucknow crime news : लंदन में बैठकर युवक को सोशल साइट से फंसाया, विदेशी महिला ने 11 लाख ठगे

गोमतीनगर थाने में महिला समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

Lucknow crime news : लंदन में बैठकर युवक को सोशल साइट से फंसाया, विदेशी महिला ने 11 लाख ठगे

लखनऊ, अमृत विचार। फेसबुक के माध्यम से विदेशी महिला के संपर्क में आकर बिजनेस करने के झांसे में युवक 11 लाख की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने लंदन निवासी महिला समेत तीन के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

गोमतीनगर थाने में विनीत खंड निवासी अवनीश कुमार अवस्थी ने लंदन निवासी महिला क्लोरिसा लुईस, उसके चाचा जार्ज एल क्लोरिसा लुईस व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया क्लोरिसा से वाटसएप के माध्यम से परिचय हुआ था। उसने बताया था कि मुंबई में काॅफी का बिजनेस करने आई है। उसने मुझे ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। बताया कि उसके अंकल भी इसमें मदद करते हैं। महिला ने लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराया। इसके बाद एक डिजिटल ट्रेडिंग प्रोफेसर से परिचय कराया। 

उन्होंने मेरे व्हासएप पर एक कांटेक्ट भेजकर 5 दिन में 15 ट्रेड करने को कहा। हर एक ट्रेड के बाद लाभ का 30 फीसदी अपने पास से उनके दिए अकाउंट में भेजने को कहा। नौ से 14 जुलाई 2023 के बीच मुझसे ट्रेड के नाम 31 ट्रांजेक्शन कराये गये। इसमें मुझसे लगभग 11 लाख रुपये लिए गये। इसकी शिकायत मैने साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसके बाद टायकूल पोर्टल पर मेरे नाम पर लगभग 36 लाख रुपये दिखाया गया। जब पैसे निकालने के लिए कहा तो पूरी राशि का 10 फीसदी लगभग 3 लाख 60 हजार और देने कहा गया। यह पैसा जमा नहीं कर पाने से मेरे सारे रुपये चले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

ये भी पढ़ें -कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद बड़ा बवाल, ग्रामीणों ने दर्जन भर मकानों को लगाई आग - छावनी बना गांव