बरेली: MJPRU में एमएड में प्रवेश के लिए आवेदन कल से, निर्देश जारी

बरेली: MJPRU में एमएड में प्रवेश के लिए आवेदन कल से, निर्देश जारी

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएड में प्रवेश के लिए 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं बरेली कॉलेज में भी एमएड में प्रवेश संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।

विश्वविद्यालय परिसर में एमएड पाठयक्रम के विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि निर्धारित सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को 16 से 26 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होंगे। प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रस्तावित तिथि की सूचना दी जाएगी।

बरेली कॉलेज में 22 तक आवेदन
बरेली कॉलेज के स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के निदेशक ने बताया कि सत्र 2023-24 में एमएड प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को 22 सितंबर तक एमएड विभाग में आवेदन करना होगा। छात्रों को विश्वविद्यालय की एमएड प्रवेश परीक्षाफल और शैक्षिक दस्तावेज के साथ पहुंचना होगा। मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

एमटेक पीएचडी प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म आज से भरे जाएंगे
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमटेक पीएचडी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 15 सितंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। छात्रों को परीक्षा शुल्क और भरे हुए फॉर्म 18 सितंबर तक जमा करने होंगे।

बरेली कॉलेज: एमए भूगोल और ललित कला की मेरिट जारी
बरेली कॉलेज ने एमए भूगोल और ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी है। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग की ओपन मेरिट इंडेक्स 82.500 से 62.031 तक गया है। प्रवेश के लिए फॉर्म 15 सितंबर से भरे जाएंगे। मेरिट में शामिल छात्रों को 16 सितंबर तक शाम 5 बजे तक प्रवेश लेना होगा। इसके लिए उन्हें विभाग में उपस्थित होना होगा।

इसके बाद कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा एमए भूगोल की ओपन मेरिट 80.73 से 66.06 रही है। छात्रों को 16 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। जल्द ही अन्य एमए और एमएससी पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी की जाएगी।

परास्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें एमए प्रथम और अंतिम वर्ष के परिणाम हैं। इसके अलावा बीएड और बीपीएड अंतिम वर्ष के परिणाम भी जारी किए गए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: लापरवाही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, शिक्षामित्रों को चेतावनी