अयोध्या: चलती ट्रेन से बच्चे के साथ गायब हो गई महिला, जयपुर में हुई जानकारी

अयोध्या: चलती ट्रेन से बच्चे के साथ गायब हो गई महिला, जयपुर में हुई जानकारी

मवई, अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली क्षेत्र की मूल निवासी एक महिला के मासूम बच्चे समेत चलती ट्रेन से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर पीड़ित परिवार की ओर से जयपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अवधेश पुत्र राम समुझ निवासी ग्राम सिरोली गौसपुर थाना वदोसराय तहसील सिरोली गौसपुर जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। 

उसकी शादी रूदौली क्षेत्र के ग्राम टीकर के लल्लू पुत्री रीना सोनकर से हुई है। अवधेश रोजगार के सिलसिले से अहमदाबाद में रह रहा है। वहां उसकी पत्नी की तबियत खराब चल रही थी।  तहरीर के अनुसार वह पत्नी के इलाज के लिए उसके साथ अहमदाबाद से 9 सितंबर को गोरखपुर एक्सप्रेस से सिरौली गौसपुर बाराबंकी आ रहा था। 

तहरीर के अनुसार परिवार सहित सभी लोग ट्रेन में लेटे हुए थे। जब ट्रेन जयपुर में रुकी तो अवधेश ने देखा कि पत्नी रीना व उसका छोटा पुत्र प्रियांशु गायब हैं। वो घबराकर ट्रेन से उतर गया। परिवार को सूचना देने के बाद जयपुर जीआरपी को तहरीर दी।

पति के अनुसार काफी खोजबीन की गई लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वहीं गायब महिला के मायके और ससुराल के लोग परेशान हैं। रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई सूचना नहीं मिली है। मिलती है तो जयपुर जीआरपी से संपर्क किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : बदायूं मामले को लेकर भड़के शिक्षक, बीएसए के निलम्बन की मांग