बरेली: एलएलबी, एलएलएम और एमएड में 3 अक्टूबर तक होंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड में प्रवेश के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में 3 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे।
कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने निर्देश दिए कि प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। ऐसे विधि महाविद्यालय जिनकी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से सत्र 2023-24 के लिए मान्यता नहीं प्राप्त है, उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों के प्रवेश लेने के बाद 5 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय को ईमेल और हार्डकॉपी से इसकी सूचना देनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए एलएलबी में 5263, एलएलएम में 903 और एमएड में 1588 आवेदन आए थे। परीक्षा में एलएलबी में 4501, एलएलएम में 804 और एमएड में 1410 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
परास्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जल्द
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परास्नातक प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जल्द जारी कर सकता है। इसके बाद द्वितीय सेमस्टर के परीक्षा फार्म भी भरवाए जाएंगे। वहीं विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीएससी गृह विज्ञान द्वितीय वर्ष, बीएलएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष, एमएससी कृषि एग्रोनामी, हॉर्टिकल्चर और इकोनॉमिक्स चतुर्थ सेमस्टर और पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: जलभराव और टूटी सड़कें... वीआईपी कॉलोनियों वाले हरुनगला की पहचान