बरेली: जिले में फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे पूरा, शासन को भेजी रिपोर्ट
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। जिले में एग्री स्टैक एप से फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे पूरा हो गया है। सरकार ने फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे करने के लिए व्यवस्था शुरू की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले में इसे लागू किया गया है।
बुधवार को सदर, मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर, आंवला, बहेड़ी तहसीलों के संबंधित गांवों से सर्वे का कार्य पूरा हो गया। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेज दी है। ऑनलाइन भी जानकारी उपलब्ध है। अब शासन इसमें जो भी आदेश देगा, उसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: आयोजकों से बात कर जुलूसों का समय अलग-अलग निर्धारित करें- एडीजी