बरेली: आयोजकों से बात कर जुलूसों का समय अलग-अलग निर्धारित करें- एडीजी
बरेली, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को लेकर एडीजी पीसी मीना ने जोन के सभी एसएसपी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर समीक्षा बैठक की। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती, बारावफात और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर जोन के सभी जनपदों में चल रही तैयारियों और अपराध नियंत्रण को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान निकलने वाले जुलूसों को लेकर दोनों समुदायों के आयोजकों से बात करने और जुलूस का समय अलग-अलग निर्धारित करने को कहा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में आईजी डाॅ. राकेश सिंह, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो तस्कर धरे, भारी मात्रा में अफीम बरामद