हरदोई: हापुड़ लाठीचार्ज मामले को लेकर वकीलों ने डीएम कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

हरदोई: हापुड़ लाठीचार्ज मामले को लेकर वकीलों ने डीएम कार्यालय के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

हरदोई। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर एक बार फिर अधिवक्ताओं की हड़ताल दो दिन के लिए बढ़ गई। यही नहीं आक्रोशित अधिवक्तताओं ने बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन प्रेषित कर एक बार फिर अपनी माँगे दोहरायीं।

गौरतलब हो कि हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्तताओं और पुलिस में हुई झड़प के दौरान महिला अधिवक्तताओं सहित अन्य अधिवक्तताओं से किये गए अभद्र व्यवहार के विरोध में विगत एक सप्ताह से अधिक समय से बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्तागण  हड़ताल पर चल रहे हैं। इसी क्रम में आज आंदोलन को धार देते हुए अधिवक्तताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के निकट धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

धरने पर उपस्थित एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह पल्लू अशोक द्विवेदी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह सोमवंशी, पूर्व महामंत्री रामदेव शुक्ला, महामंत्री आदर्श कुमार पांडेय सहित अन्य अधिवक्तताओं ने अपने सम्बोधन में बार द्वारा की गई माँगो के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी बात नही सुनेगी तो आंदोलन उग्र भी हो सकता है।

आंदोलन स्थल पर एल्डर कमेटी के सदस्य अखिलेश्वर नाथ गुप्ता, अंकुर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार मिश्रा, शान्ति स्वरूप पाल, प्रभु नारायन त्रिवेदी, बाबूलाल पाण्डेय, अतुल चतुर्वेदी, आलोक अवस्थी एवं पूर्व महामंत्री कर्मवीर सिंह चौहान, अश्विनी कुमार सिंह, समता मिश्रा, अनुराधा अग्रवाल, प्रीती पाठक, सरस्वती शुक्ला, रश्मि गुप्ता,अरविंद सिंह भालोद सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-हापुड़ लाठीचार्ज मामला: यूपी में वकीलों का आंदोलन जारी, आज भी रहे न्यायिक कार्यों से दूर