शाहजहांपुर: धार्मिक स्थल की मूर्तियों का अपमान, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला खिरनीबाग में स्थित एक धार्मिक स्थल में रविवार रात अराजक तत्व ने स्थापित मूर्तियों के साथ अभद्रता करते हुए माहौल को खराब करने की कोशिश की। सोमवार सुबह जानकारी होने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर माहौल को शांत किया।
इसके बाद दोपहर शाम करीब चार बजे एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने भी धार्मिक स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी कर अराजक तत्व की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों की चेतावनी के बाद तनाव की संभावना को देखते हुए धार्मिक स्थल के पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खिरनी बाग में रामलीला मैदान के साथ स्थित इस धार्मिक स्थल पर प्रतिदिन सुबह-शाम आरती होती है और लोग श्रद्धा भाव से पूजा-पाठ करने आते हैं। इसलिए लोगों में इस धार्मिक स्थल के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है। रविवार देर रात किसी समय अराजक तत्व में धार्मिक स्थल में स्थापित मूर्तियों को अपमानित करने की हरकत कर दी। सोमवार सुबह पुजारी प्रतिदिन की भांति धार्मिक स्थल पर पहुंचे तो मूर्तियों को अपमानित किए जाने की हरकत का पता चला। इसके बाद पुजारी ने धार्मिक स्थल की कमेटी से जुड़े गौरव त्रिपाठी, आलोक सिंह, सारंग मिश्रा को सूचना दी।
इसके बाद धार्मिक स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मंदिर कमेटी के लोगों ने सदर थाने पहुंच कर मामले की तहरीर देते हुए अराजक तत्व के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धार्मिक स्थल के मामले की जानकारी लगते ही सदर पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर जांच के लिए पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों से मामले की जानकारी की गई लेकिन अराजक तत्व के बारे में कोई बता नहीं पाया।
दोपहर करीब दो बजे हिंदू संगठन से जुड़े राजेश अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी करने के बाद पुलिस को चेतावनी दी कि यदि अराजक तत्व की पहचान कर शाम तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार को धार्मिक स्थल के पास धरना-प्रदर्शन चक्का जाम कर दिया गया। इसके बाद दोपहर बाद करीब चार बजे एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल भी धार्मिक स्थल पर पहुंचे, मौका मुआयना करने के बाद धार्मिक स्थल की कमेटी से जुड़े लोगों व आसपास के दुकानदारों से से घटना के संबंध में जानकारी की।
उन्होंने मामले में सदर बाजार पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं धार्मिक स्थल कमेटी के सदस्यों की ओर से मामले की तहरीर दी गई है। एएसपी सिटी ने सदर पुलिस से कहा है कि सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी अराजक तत्व का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।
धार्मिक स्थल पर किसी अराजक तत्व ने माहौल को खराब करने की कोशिश की है। मौका मुआयना करने के बाद अराजक तत्व की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस को तैनात किया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसओजी और सदर पुलिस को मामले में खुलासे के लिए लगाया गया है।-सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत, आपसी समझौते के बाद घर ले गए शव