मुरादाबाद: कुशांक व श्वेताभ हत्याकांड में मुकदमे का ट्रायल शुरू, कोर्ट में इस दिन होगी आरोपियों की अगली पेशी

मुरादाबाद: कुशांक व श्वेताभ हत्याकांड में मुकदमे का ट्रायल शुरू, कोर्ट में इस दिन होगी आरोपियों की अगली पेशी

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के चर्चित दो हत्याकांड के मुकदमों का ट्रायल शुरू हो गया है। व्यापारी कुशांक गुप्ता और सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में सोमवार को आरोपियों को भारी सुरक्षा बल के बीच जिला जज न्यायालय में पेश किया गया। हत्याकांड में आरोपियों को यहां के अलावा रामपुर, बिजनौर से लाया गया था। न्यायालय में आरोपी दोपहर के करीब डेढ़ बजे पहुंचे। शाम लगभग साढ़े चार बजे इन्हें फिर वापस जेल भेज दिया गया। न्यायालय में आरोपियों को उनके ऊपर लगे आरोप बताए गए।

आरोपियों ने न्यायालय से मांग की कि उनके मुकदमे का ट्रायल हो। इनके अधिवक्ता अभिषेक कुमार शर्मा ने भी न्यायालय से कहा कि उनके पक्ष के लोगों पर आरोप न लगाए जाएं, बल्कि जो आरोप लगे हैं उन्हें खारिज करने की मांग की। अब इस मामले में अगली पेशी 20 सितंबर तय हुई है। दोनों हत्याकांड वाले मामले जिला जज न्यायालय में चल रहे हैं। अगली पेशी पर गवाह हाजिर होंगे। 12 जनवरी 2022 को महानगर के पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार में युवा स्पोर्ट्स व्यापारी कुशांक गुप्ता (30 साल) की दुकान में घुसकर उनके सिर में तमंचा सटाकर गोली मारी गई थी।

हत्याकांड में दीनदयाल नगर निवासी मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक, हुमायूंपुर थाना भोजपुर का खुशवंत सिंह उर्फ भीम पुत्र वीरेंद्र सिंह और केशव सरन शर्मा निवासी गिंदौडा थाना पाकबड़ा जेल में निरुद्ध हैं। ललित कौशिक रामपुर जेल में है, जबकि खुशवंत सिंह मुरादाबाद जेल में और केशव सरन शर्मा बिजनौर जिले के कारागार में निरुद्ध हैं। इसी तरह सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में भी इन तीनों आरोपियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के रेती स्ट्रीट चौमुखा पुल के पास का निवासी विकास शर्मा उर्फ गुग्गू नामजद है। विकास शर्मा बिजनौर जेल में निरुद्ध है।

अधिवक्ता अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि सीए श्वेताभ तिवारी की 15 फरवरी 2023 को गोली मारकर हत्या हुई थी। वह रामगंगा विहार साईं गार्डन कालोनी के निवासी थे। बाइक सवार दो युवकों ने दिल्ली रोड पर बंसल काम्प्लेक्स के बाहर श्वेताभ को आठ गोली मारी थी। सीए की पत्नी शालिनी तिवारी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अधिवक्ता ने बताया कि अगली पेशी पर 20 सितंबर को दोनों पक्षों के गवाह पेश होंगे।

ये भी पढ़ें:- China Earthquake: अटलांटिक सागर में भूकंप के तेज़ झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई तीव्रता