रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने कोसी नदी में लगाई छलांग, कोहराम

रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने कोसी नदी में लगाई छलांग, कोहराम

रामपुर, अमृत विचार। सोमवार दोपहर प्राणपुर पुल से कोसी नदी में एक किशोरी ने छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। जानकारी मिलने के बाद सीओ टांडा और कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उसके बाद पर्स और उसके मोबाइल के आधार पर परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजन भी आ गए। बाद में गोताखोरों को बुलाकर किशोरी को तलाश किया जा रहा है लेकिन उसका अभी तक पता नहीं लग सका है। हालांकि परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव शरावा निवासी इस्लाम की 17 वर्षीय बेटी तबस्सुम कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। बताते हैं कि सोमवार दोपहर 12 बजे किशोरी ब्यूटी पार्लर अपने घर जाने की बात कहकर वहां से चली गई। इस बीच उसने प्राणपुर पुल पर पहुंचकर कोसी नदी में पर्स और मोबाइल को वहां पर रखकर छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे लोग मौके पर रुक गए। उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलने के बाद सीओ टांडा ओमकार नाथ शुक्ला, एसएचओ सुरेंद्र पचौरी और अन्य पुलिसकर्मी वहां पर पहुंच गए। उसके बाद पर्स के मिले कागजातों के आधार उसकी शिनाख्त करने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन भी आ गए। बेटी का मोबाइल और पर्स देखकर उन्होंने रोना पीटना शुरू कर दिया। गोताखोरों को बुलाकर किशोरी को तलाश किया जा रहा है। हालांकि उसका पता नहीं लग सका है।

लोगों की मानें तो कुछ युवकों से हुआ झगड़ा
आस पास के लोगों का कहना है कि कुछ युवकों से एक युवती का झगड़ा हो रहा था, लेकिन उसके बाद किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस किशोरी को तलाश कर रही है। उसके बाद मोबाइल के माध्यम से उसके मोबाइल में आए सारे नंबरों की जांच की जाएगी। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर वालों से भी पूछताछ की जाएगी। हालांकि कुछ लोग प्रेम प्रसंग का मामला भी मान रहे हैं।

टांडा की रहने वाली एक युवती शहर में ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। दोपहर के समय प्राणपुर पुल पर आकर उसने कोसी नदी में छलांग लगा दी। उसको तलाश किया जा रहा है। इस हादसे की वजह भी तलाश की जा रही है। - ओमकार नाथ शुक्ला, सीओ टांडा।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : कालेज में जलभराव होने पर छात्राओं ने लगाया जाम, अधिकारियों ने आनन-फानन में जेसीब से नाला खुलवाया