रामपुर : कालेज में जलभराव होने पर छात्राओं ने लगाया जाम, अधिकारियों ने आनन-फानन में जेसीब से नाला खुलवाया
पटवाई (रामपुर), अमृत विचार। राजकीय कन्या इंटर कालेज पटवाई में भारी वर्षा के चलते तीन फिट तक जलभराव हो गया। सोमवार को विद्यालय आ रही छात्राओं का इस जलभराव के कारण स्कूल में जा पाना दुश्वार हो गया। जिसके चलते छात्राओं ने विद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरूकर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साई छात्राओं को काफी देर समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राओं ने जलभराव की समस्या दूर न होने तक धरना जारी रखने की जिद पर अड़ी रहीं। छात्राओं ने बताया की जलभराव होने से हम विद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। जिससे हमारी पढ़ाई प्रभावित होती है हालंकि इस समस्या से प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरिओम सिंह चौहान ने जेसीबी मंगवाकर जल निकासी के लिए नाली खुदवाई। जिसके बाद जल निकास हो सका। तब छात्राओं ने धरना प्रर्दशन बंद कर स्कूल में पढ़ाई करने को चली गईं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ें : रामपुर : आफत की बारिश, लोक निर्माण विभाग के भीगे दस्तावेज...टापू बन गया कार्यालय
