सीएम योगी ने देवरिया को दी करोड़ों की सौगात, कहा- सपा और कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे बोल रहें हैं जैसे वो आतंकियों के प्रवक्ता हों

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समाजवादी पार्टी(सपा) और कांग्रेस के कुछ नेताओं की भूमिका आंतकवादियों के प्रवक्ता के तौर पर सामने आ रही है।

देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा के ग्राम पडरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सपा और कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयान ऐसे लग रहे है जैसे वह आतंकवादियों के प्रवक्ता हों। पहलगाम की घटना के बाद सपा का एक महासचिव का व्यक्त्वय है कि हिन्दू ने ही हिन्दू को मारा है। उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि आतंकवादी हमले में शहीद कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने के सवाल पर सपा मुखिया कहते हैं कि वह हमारी पार्टी का नहीं था। उन्होंने कहा कि सपा के लोग इस प्रकार का बयान देते हैं। जब भी जातिवाद की राजनीति होगी, तो यही लोग जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का ऐसे ही कुत्सित प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें:-Pahalgam attack: 'खुद ही लोगों को मरवाते हैं और...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया बेहद घटिया बयान

 

संबंधित समाचार