प्रेमिका को वीडियो कॉल...कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फंदे पर झूला पैरामेडिकल छात्र: बेसुध होकर गिरी मां
कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल छात्र ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक पिता का फ़ोन नहीं उठा तो वह देर रात बांदा से मेडिकल कॉलेज आ गए। दरवाजा बंद देख उन्होंने काफी देर तक खटखटाया।
कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो बेटे के शव को फंदे से झूलता देख उनके होश उड़ गये। इधर, पिता ने 112 नंबर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर थाने का फोर्स व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू की।
मकरा थानाक्षेत्र के ब्रह्मरोला गांव निवासी मोती लाल संविदा प्राइमरी शिक्षक है। परिवार में पत्नी उत्तरा देवी, बड़ा बेटा अरविन्द शर्मा (20) छोटा बेटा शिवा, दो बेटी राधा रानी है। पिता मोती लाल ने बताया की बेटा अरविन्द पिछले वर्ष कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से पैरामेडिकल का कोर्स करने के लिए कानपुर गया था। अभी उसका प्रथम वर्ष था, बेटा अक्सर शनिवार को घर आ जाया करता था और रविवार को देर रात को वापस कानपुर चला जाता था।
लेकिन इस बार एक रिश्तेदार की एक शादी समारोह में जाना था, तो वह बीते 15 तारीख को छुट्टी लेकर घर आ गया था। अरविन्द बीते शुक्रवार को सुबह घर से कानपुर जाने के लिए निकला था, वह दोपहर एक बजे मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचा तो उसने फ़ोन कर पिता को बताया की वह पहुंच गया। इसके बाद शाम करीब चार बजे मां बेटे से बात करने के लिए फोन करने लगी तो फोन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने कई बार फोन किया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया।
अनहोनी की आशंका पर पिता रात में करीब 12 बजे मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचे बेटे के कमरे में गए तो वह काफी देर तक दरवाजा खटकाते रहे। खिड़की से उन्होंने झांक कर देखा तो बेटे का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहा था। बेटे का शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर थाने का फ़ोर्स व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की गहनता से जांच पड़ताल की।
पुलिस को प्रेमिका के कई मैसेज और वीडियो कॉल पर फांसी लगाते हुए स्क्रीनशॉट मिले है। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडे ने बताया कि देर रात छात्र के सुसाइड की सूचना मिली थी। प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। छात्रा के मोबाइल पर कुछ स्क्रीनशॉट और मैसेज प्राप्त हुए है। घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
पिता ने प्रेम प्रसंग की बात से किया इंकार
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि उन्हें प्रेम प्रसंग कि कोई जानकारी नहीं है। ज़ब वह घर आता था तो वह अक्सर परिजनों के साथ ही समय बिताता था। उसके व्यवहार को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि बेटे का किसी से प्रेम प्रसंग है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है वह इसकी गहनता से जांच कराएंगे कि आखिर बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
बेटे की मौत पर बेसुध हो गई मां
देर रात जब मृतक छात्र के पिता मोतीलाल मेडिकल कालेज कैंपस में पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पिता ने पत्नी के नंबर पर फोनकर बताया की हमारे होनहार बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं है। जानकारी होते ही मां बेसुध होकर गिर गई। परिवार के लोगों ने उन्हें किसी तरह संभाला।
ये भी पढ़ें- गंगापुल पर काम पूरा, आज से ट्रेनों का संचालन: लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से पुल पर चल रहा कार्य समयावधि में पूरा
