बरेली: उर्स-ए-रजवी के आगाज से पहले इस्लामिया ग्राउंड में भरा पानी

आज परचमकुशाई के साथ शुरू होगा उर्स, गंगा महारानी शोभायात्रा के कारण पहले निकलेगा जुलूस

बरेली: उर्स-ए-रजवी के आगाज से पहले इस्लामिया ग्राउंड में भरा पानी

बरेली अमृत विचार। उर्स-ए-रजवी का आगाज रविवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा, लेकिन दो दिन से हो रही बरसात ने जायरीन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उर्स का मुख्य आयोजन इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में होना है, मगर बारिश के चलते मैदान में पानी भर गया है। ऐसे में पंडाल लगाने और मंच बनाने के काम में दिक्कत आ रही है। 

वहीं, पानी भरने से दुकान लगाने की तैयारी में जुटे लोगों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।  दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स का आगाज परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। इससे पहले दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की कयादत में परचम का जुलूस शाम 4 बजे आजमनगर अल्लाह बक्श के निवास से निकलकर दरगाह पहुंचेगा। यहां से वापस दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की कयादत में इस्लामिया मैदान पहुंचकर परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। 

रविवार को ही गंगा महारानी शोभायात्रा भी जुलूस मार्ग से निकलेगी। लिहाजा, जिला प्रशासन, दरगाह कमेटी और गंगा महारानी कमेटी के पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहकर शांति पूर्वक दोनों कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। यात्रा के चलते परचम का जुलूस तयशुदा वक्त से थोड़ा पहले निकाला जाएगा, जबकि परचम कुशाई की रस्म शाम 7.30 बजे अदा की जाएगी।

दरगाह पर आज दिन भर चलेंगे कार्यक्रम
परचम कुशाई के अलावा उर्स-ए-रजवी के पहले दिन कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। मगरिब की नमाज के बाद महफिल-ए-मिलाद होगी। रात में 10 बजकर 35 मिनट पर आला हजरत के बड़े बेटे हुज्जातुल इस्लाम हामिदमियां का कुल होगा। इसके बाद नातिया मुशायरा अहसन मियां की सदारत में मुफ्ती आकिल रजवी, मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती सैयद कफील हाशमी, मुफ्ती मोइनुद्दीन, मुफ्ती अफरोज आलम, कारी अब्दुर्रहमान कादरी, मुफ्ती अनवर अली, मौलाना डॉक्टर एजाज अंजुम की निगरानी में शुरू होगा। 

अजमेर संदल से महकी दरगाह आला हजरत
शनिवार रात उर्स-ए-रजवी से पहले अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से आया संदल, केवड़ा और गुलाब के साथ पहली चादर दरगाह आला हजरत पर पेश की गई। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां, अजमेर के गद्दीनाशीन सैयद सुल्तान उल हसन चिश्ती व सैयद आसिफ मियां ने गुस्ल के रस्म अदा कर संदल, केवड़ा व गुलाब पेश किया। इसके बाद चादर और फूल पेश किए। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसूसी दुआ की।

जायरीन के इस्तकबाल को सजकर तैयार हुआ जामियातुर्रजा
काजी-एहिंदुस्तान असजदमियां की सरपरस्ती में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में रविवार से शुरू होने जा रहे उर्स-ए-रजवी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश विदेश से जायरीन यहां पहुंच रहे हैं।

जमात के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि मथुरापुर का मदरसा उर्स के चलते जायरीन के इस्कबाल को सजकर तैयार है। मथुरापुर में रविवार को मुफ्फसिरे आजम का कुल सुबह 7:10 बजे और हामिदमियां का कुल रात 10:35 बजे होगा। सोमवार को रात 9 बजे से इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस होगी और देर रात 01 बजकर 40 मिनट पर मुफ्ती आजम हिंद का कुल होगा। मंगलवार को सुबह 10 बजे से देश-विदेश के मशहूर उलमा तकरीर करेंगे और दोपहर को 2 बजकर 38 मिनट पर आला हजरत का कुल होगा।

उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि जो लोग उर्स में शिरकत करने नहीं आ सकते हैं, उनके लिए उर्स का ऑडियो लाइव प्रसारण सोशल मीडिया चैनल और वेबसाइट पर किया जाएगा। जिससे देश और दुनिया में सुना जा सकता है। उर्स की व्यवस्थाएं डॉ. मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, नदीम सुब्हानी, मोईन खान, आबिद नूरी, कारी मुर्तजा, कारी वसीम, कौसर अली, यासीन खान, सैयद रिजवान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दानी अंसारी आदि देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पकड़ा