Asia Cup 2023 IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश का खतरा, जानिए कोलंबो में मौसम का हाल
कोलंबो। एशिया कप सुपर फोर चरण में रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश का खेल करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। मौसम विभाग ने कोलंबों में रविवार को भारी बारिश के आसार व्यक्त किये हैं। मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर आयोजकों ने पहली बार सुपर फोर चरण के इस मुकाबले के लिये रिजर्व डे का प्राविधान किया है मगर संडे में क्रिकेट का मजा लेने वालों के लिये यह सूचना मायूस कर देने वाली है।
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में 80-90 प्रतिशत तक भारी बारिश की संभावना है। मैच शुरू होने के वक़्त करीब 15-20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
सितंबर में कोलंबों में बहुत कम बारिश होती है और पिछले कुछ सालों में इसी मौसम में यहां पर वनडे मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कुछ मैचों को बारिश के कारण छोटा भी करना पड़ा है। श्रीलंका में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत अक्तूबर के बीच से होती है और सितंबर में इतनी बारिश नहीं होती है। बारिश को देखते हुए इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन मैच अधिकारियों की कोशिश होगी कि मैच को उसी दिन समाप्त किया जाए। इसी कारण मैच को निर्धारित समय से 1.30 घंटे और लंबा किया जा सकता है। अगर रविवार को मैच समाप्त नहीं हुआ तो टीमें सोमवार को मैच जहां पर रूका था, वहां से खेलने उतरेंगी।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया
कोलंबो। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले एशिया कप के सुपर फोर चरण के मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेला था। सुपर फोर चरण के इस मैच को टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया था। पाकिस्तान इस तरह भारत के खिलाफ मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ शामिल हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उप-कप्तान और लेग स्पिनर शादाब खान संभालेंगे। इस विभाग में टीम को कामचलाऊ स्पिनर आगा सलमान और इफ्तिखार अहमद का सहयोग मिलेगा। दोनों टीमों के बीच लीग चरण का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
टीम इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND vs PAK : पाकिस्तानी गेंदबाजों पर ये क्या बोल गए Shubman Gill? बड़ी पारी खेलने का तरीका भी बताया