Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 

कुछ अन्य तिथियों व मुहूर्त पर मंथन तेज, पीएमओ कार्यालय से अभी नहीं हुई पुष्टि

Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को हो सकती है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो सकती है। इसके साथ ही कुछ अन्य तिथियों व शुभ मुहूर्त को लेकर मंथन चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीते दिनों अयोध्या के साधु-संत और काशी में विद्वानों के साथ बैठक कर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन और मुहूर्त तय कर ली है, लेकिन इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। पीएम मोदी के आने की तिथि की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट ने 22, 23 और 24 जनवरी की तिथि पीएमओ कार्यालय भेजी है, लेकिन अभी कोई निर्णय प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि ट्रस्ट 22 जनवरी को लेकर अपनी तैयारियां कर रहा है। 
     
ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक सप्ताह का अनुष्ठान किया जाएगा । जिसके लिए 16 से 22 जनवरी की तिथि तय की जा रही है। जिसे काशी, अयोध्या और दक्षिण के वैदिक विद्वान विधि विधान पूर्वक पूरा करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों की भी बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। जो 11 सितंबर तक चलेगी। 
    
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय पदाधिकारियों में महामंत्री, संयुक्त महामंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय सहमंत्री, क्षेत्रीय मंत्री और क्षेत्रीय संगठन मंत्री की महत्वपूर्ण टोली तीन दिन के लिए अयोध्या आ रही है। उसकी बैठक 10 और 11 सितंबर को होगी। बताया कि प्राप्त प्रतिष्ठा के दौरान देश का वातावरण राममय बनाए जाने की योजना पर मंथन कर तैयारी की जा रही। 

17 - 2023-09-09T194049.620

जन्मभूमि पथ पर तैयारी को देख भड़क उठे नृपेंद्र मिश्र
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिसके लिए मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का अंतिम दिन शनिवार को मंदिर के उन कार्य योजनाओं पर मंथन किया गया जो प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी की जानी है। बैठक से पहले सुबह लगभग 9 बजे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृर्पेंद्र मिश्र अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नीतीश कुमार व एसएसपी राजकरण नय्यर सहित अन्य अधिकारियों के साथ निमार्णाधीन जन्मभूमि पथ का निरीक्षक किया। इस दौरान अधूरे कार्यों को देखकर भड़क उठे। बताया जा रहा है की जन्म भूमि पथ पर केनोपी और स्वागत गेट बनाए जाने की तैयारी शुरू की जा रही है, लेकिन जन्मभूमि पथ पर तैयार किए गए कई कार्यो के कारण बाधा खड़ी हो रही है। उन्होंने निर्धारित समय में सभी जरूरी काम पूरे करने की बात कही। उन्होंने जन्मभूमि पथ से यात्री सुविधा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बनाए जाने वाले मार्ग और उन पर लगाए जाने वाले सुरक्षा यंत्रों की भी जानकारी ली।

निर्माण कार्य को लेकर बैठक में चिंतन 
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि नृपेंद्र मिश्रा के निर्देशन में हो रही भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज पूरी हो गई। कहा कि मकर संक्रांति 2024 तक निर्माण कार्य का हम कितना हिस्सा पूरा कर सकते हैं, इन बिंदुओं की चर्चा आज बैठक में हुई।  बैठक में ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा और गोपालजी मौजूद रहे। निर्माण कर रही संस्था का काम तकनीकी चिंतन करना है और हमारा काम देश की वातावरण को सकारात्मक और राममय बनाने का विचार है।

ये भी पढ़ें -महिला सशक्तीकरण में बडी भूमिका निभा सकता है जी20 : प्रधानमंत्री मोदी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री