रामनगर: रेलवे स्टेशन मार्ग में गुलदार की दहशत से भयभीत है लोग

रामनगर, अमृत विचार। यदि आप रामनगर से रेल में सफर करने जा रहे है तो चौकन्ने होकर जाइए। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग भयभीत है। पिछले दस दिन से शिवलालपुर से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर अक्सर गुलदार को लोगो ने कई बार देखा है।
स्थानीय लोगों की माने तो गुलदार अभी तक कई कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को अवगत कराने के बावजूद गुलदार को नही पकड़ा जा सका है। असल मे रेलवे की जमीन पर बड़ी-बड़ी झाड़िया उग जाने के कारण गुलदार को इस स्थान में छिपने का ठिकाना मिल गया है।
लोग दहशत में स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सुबह और रात्रि के समय ट्रेन में जाने वाले यात्रियों पर गुलदार कभी भी हमला कर उन्हें घायल कर सकता है। उधर, रामनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि जल्द की रेलवे प्रशासन से अपनी भूमि से झाड़ियों को कटाने के विषय मे सम्पर्क किया जाएगा ताकि नागरिकों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल वन कर्मियों द्वारा इस क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी गयी है।