बरेली: अजमेर शरीफ के संदल-केवड़ा से महकेगी दरगाह आला हजरत, आज दरगाह पर अदा होगी संदल गुस्ल की रस्म

रविवार को होगा उर्स का आगाज

बरेली: अजमेर शरीफ के संदल-केवड़ा से महकेगी दरगाह आला हजरत, आज दरगाह पर अदा होगी संदल गुस्ल की रस्म

बरेली, अमृत विचार: उर्स-ए-रजवी की पूर्व संध्या पर हर साल अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से आए संदल और गुलाब के साथ पहली चादर आला हजरत की मजार पर पेश की जाती है। इस बार भी यह रस्म अदा करने अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद सुल्तान उल हसन चिश्ती यहां पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीता जिपं सदस्य का उपचुनाव

शनिवार को दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां, अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सुल्तान उल हसन चिश्ती और सैयद आसिफ मियां गुस्ल की यहां यह रस्म अदायगी कर संदल और गुलाब पेश करेंगे। इसके बाद चादर और फूल पेश किए जाएंगे।

यह रूहानी महफिल उलमा की मौजूदगी में अदा की जाएगी। दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस बार दरगाह नए अंदाज में दिखेगी। जायरीन हाजिरी के दौरान रूहानियत महसूस करेंगे। राजस्थानी संगमरमर के पत्थरों और टाइल्स के साथ बेहतरीन रंग-बिरंगे कांच से गुंबद को सजाया गया है।

गुजरात के कारीगरों ने बेहतरीन नक्काशी कर दरगाह को और खूबसूरत बनाया है। वुजूखाना में भी बेहतरीन टाइल्स और पत्थर लगाए गए हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मॉडर्न टॉयलेट बनाए गए हैं। बीमार और विकलांग लोगो के लिए अलग टॉयलेट बने हैं।

कई स्थानों पर जायरीन के ठहरने की व्यवस्था: दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जायरीन को ठहराने के लिए दरगाह के अलावा खलील स्कूल, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, इस्लामिया ब्वायज, इस्लामिया बेसिक और किशोर बाजार के प्राइमरी स्कूल, शहर के मदरसों, मेहमानखानो, शादी हालों में व्यवस्था की गई है। उर्स की व्यवस्थाओं में परवेज खान नूरी, हाजी जावेद खान, मंजूर रजा, शाहिद खान नूरी, औरंगजेब नूरी व ताहिर अल्वी आदि लगे हुए हैं।

डीएम और कमिश्नर ने लिया तैयारी का जायजा: कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ. राकेश कुमार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह आदि अधिकारियों ने शुक्रवार को उर्स स्थल इस्लामिया मैदान का दौरा किया। कमिश्नर ने मैदान में बारिश से हुई गंदगी देखकर नगर निगम के अधिकारियों को मिट्टी पड़वाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने 10 लाख ठगे, सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे को FCI में नौकरी का दिया था झांसा

ताजा समाचार

आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता