बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने 11 लाख ठगे, सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे को FCI में नौकरी का दिया था झांसा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार : सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे को एफसीआई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने 11 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। जब युवक लेटर लेकर जयपुर पहुंचा तो ठगी का पता चला। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: संदिग्ध हालात में महिला ने फंदे पर लटक कर दी जान

थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी सेवानिवृत्त सैनिक लल्लन लाल ने बताया कि वह कुछ महीने पहले बरेली में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश बाबू वाल्मीकि के संपर्क में आए थे। उन्होंने राजनीतिक पकड़ मजबूत बताते हुए उनके छोटे बेटे विकास कुमार की नौकरी एफसीआई विभाग में लगाने की बात कही।

उसे बदले में 11 लाख रुपये खर्च होना बताया। उन्होंने एक लाख रुपये एडवांस लिए। इसके बाद उनके बेटे को जयपुर राजस्थान एफसीआई में ज्वाइनिंग का लेटर दे दिया और उससे 10 लाख रुपये ले लिए। जब विकास लेटर लेकर जयपुर एफसीआई कार्यालय पहुंचा तो वहां उसे नौकरी से मना किया गया और बताया गया कि उसके साथ ठगी हुई है।

जब मुकेश से रुपये वापस मांगे तो उसने रौब दिखाया और जान से मारने की धमकी दी। जब रुपये नहीं मिले तो उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - डेंगू : बरेली जिला अस्पताल में एलाइजा किट का संकट, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं बुखार के मरीज

संबंधित समाचार