शाहजहांपुर: बुखार का प्रकोप नहीं हो रहा कम, दो गांवों में पांच की जा चुकी जान

जठियापुर खुर्द में दो और बीरमपुर में तीन मरीज तोड़ चुके हैं दम

शाहजहांपुर: बुखार का प्रकोप नहीं हो रहा कम, दो गांवों में पांच की जा चुकी जान

DEMO IMAGE

पुवायां, अमृत विचार। इलाके के तमाम गावों में घर-घर वायरल बुखार फैला हुआ है। जठियापुर खुर्द में दो और बीरमपुर में तीन मरीजों की बुखार ने जान ले ली।

ग्राम पंचायत बीरमपुर में बुखार से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रधान रूपा देवी के पति जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के हर घर में कोई ना कोई सदस्य बुखार से पीड़ित है।गांव की एएनएम,आशा कार्यकत्रियों ने बुखार फैले होने की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजी, तो वहां से कहा गया कि इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में लगी हुई है, कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी खाली नहीं है।

इसीलिए गांव में चिकित्सा शिविर नहीं लगाया जा सकता है, जो भी लोग बीमार हों, उनको  स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर इलाज करवाएं। प्रधान पति ने बताया कि उनके गांव में गुरुवार शाम 55 वर्षीय काशीराम की मौत बुखार आने से मौत हो गई। काशीराम को छह सितंबर को बुखार आया था।

परिजन स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां से काशीराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जिला अस्पताल में भी इलाज के बाद कोई सुधार नहीं होने पर परिजनों के द्वारा काशीराम को शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

प्रधान पति ने बताया कि उनके गांव का ही ढाई वर्ष का बालक सार्थक पुत्र रामचंद्र निवासी गांव खंडेपुर अपनी ननिहाल काशीराम के घर अपनी मां ताईमा के साथ आया था। लगभग छह दिन पूर्व बालक सार्थक को वायरल बुखार ने अपने चपेट में ले लिया था और फिर कुछ रोज पहले बालक की मौत हो गई।

वह इकलौता पुत्र था।  इसके अलावा गांव बीरमपुर निवासी 55 वर्षीय रामविलास की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। प्रधान पति  ने बताया कि उनके गांव में 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग वायरल बुखार से पीड़ित हैं। इसी तरह से ग्राम पंचायत गुधनी के गांव जठियापुर खुर्द के राजीव सिंह की 14 साल की पुत्री उमा पांच सितम्बर को बुखार के चलते मौत हो गई।गांव के विजेन्द्र की पत्नी कन्या देवी( 40) की बुखार की वजह से सात सितम्बर को मौत हो गई।

वहीं प्रधान पति मनोज कुमार वर्मा ने ग्राम  पंचायत में फैले वायरल बुखार की रोक थाम के लिए उपजिलाधिकारी संजय पांडेय से शुक्रवार को फोन कर उचित इलाज कराने के लिए कहा। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि वह संबंधित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर जांच करवाकर दवा वितरित करवाएंगे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: किसान फसल की करता रहा रखवाली और चोर घर से खंगाल ले गए नगदी-जेवर

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक