लखीमपुर-खीरी: महिला थाने का घूसखोर दरोगा निलंबित, ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई

ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई, सीओ सिटी करेंगे जांच 

लखीमपुर-खीरी: महिला थाने का घूसखोर दरोगा निलंबित, ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने महिला थाने में तैनात दरोगा जगदीश सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही दरोगा पर लगे आरोपों की जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी गई है।
 
बताते चलें कि महिला थाने में तैनात दरोगा जगदीश सिंह द्वारा एक महिला वादी से गाड़ी का खर्चा के बहाने घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने दरोगा जगदीश सिंह को निलंबित कर दिया है और दरोगा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच सीओ सिटी संदीप सिंह को सौंपी है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दरोगा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकती है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: चाकू से गर्दन काटे गए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, जानिए मामला