रामनगर: लापता प्रोफेसर का पता लगाने को डीजीपी को भेजा पत्र
On

रामनगर, अमृत विचार। बीते दो सितंबर से लापता पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ. ऋचा पुनेठा का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। भाकपा (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर उनकी खोज में तेजी लाने की मांग की है।
पत्र में मैखुरी ने कहा है कि ऋचा पुनेठा 2 सितंबर से लापता हैं। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का पोस्टर भी जारी किया है, परंतु अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। उनके भाई का कहना है कि डॉ. ऋचा पुनेठा के पास पैसा भी नहीं है और फोन भी बंद है। पांच दिन बाद भी डॉ. ऋचा पुनेठा का पता नहीं लगना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने डॉ. ऋचा पुनेठा को खोजने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने की मांग की है।