रायबरेली : अधूरी रह गई पेंशन की आस, पालिका की सीढ़ियों पर ली अंतिम सांस

दो साल पहले सेवानिवृत्त सफाई कर्मी नंदलाल पेंशन के लिए पालिका का लगा रहा था चक्कर

रायबरेली : अधूरी रह गई पेंशन की आस, पालिका की सीढ़ियों पर ली अंतिम सांस

रायबरेली, अमृत विचार। पेंशन की आस लिए हर दिन कार्यालय पहुंचता, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। देखते-देखते दो साल बीत गए। बाबूओं की झल्लाहट तो कभी अफसरों की फटकार। हर बार उसे दुत्कार ही मिला। आखिरकार पेंशन की आस लिए नंदलाल पालिका की सीढ़ियों के पास दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही सफाई कर्मियों का जमावड़ा लग गया। वहीं पालिका के जिम्मेदारों के भी हाथ पैर फूल गए। आनन-फानन में परिवारजनों को सूचना दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

नगर पालिका परिषद रायबरेली में नंद लाल सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। करीब दो साल पहले वह सेवानिवृत्त हो गया। इसके बाद अपने देयकों के भुगतान और पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने लगा। देखते-देखते दो साल बीत गए। किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। बताते है कि पेंशन व देयकों का संपूर्ण भुगतान न होने के कारण बीमार रहने लगा था। घर में उनके अलावा कोई दूसरा कमाने वाला नही था। धन की नितांत आवश्यकता होने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद रायबरेली के लेखा विभाग के गैर जिम्मेदाराना और अधिकारी व बाबुओं की उदासीनता के चलते उसकी किसी ने एक नहीं सुनी। सुबह एक बार फिर वह पेंशन और बकाया की आस लिए सुपर मार्केट पहुंचा। पालिका कार्यालय के लिए सीढ़ियों पर चढ़ने जा रहा था। लेकिन पैर सीढ़ियों तक नहीं पहुंच सके और मौत हो गई। इससे पालिका महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

पैर पकड़ गिड़गिड़ाता रहा नंदलाल, नहीं पसीजे बाबू
नंदलाल को अपनों ने भी खूब उपेक्षित किया। पेंशन की आस में वह हर दिन कार्यालय जाता। इतना ही नहीं लेखा विभाग के कर्मचारियों से अनुनय-विनय भी करता। यहां तक बाबूओं के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता रहता। बार-बार यही कहता कि कम से कम हमें पेंशन तो दिला दो। इसके बावजूद संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार करते हुए लेखाविभाग में उसकी एक नहीं सुनी गई। अंत में पेंशन की आस लिए ही उसने दम तोड़ दिया।

सफाई कर्मियों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
नंदलाल की मौत से सफाई कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश वाल्मीकि और जिला महासचिव संजय मौर्य, मंडल अध्यक्ष पूर्वी अवध प्रांत शिव शंकर लाल वाल्मीकि ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का भुगतान पालिका प्रशासन द्वारा जल्द ही नहीं कराए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में संघ एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।

अधिशासी अधिकारी बोले
सेवानिवृत्त सफाई कर्मी नंदलाल के मौत की सूचना परिवारजनों को दे दी गई है। वह करीब दो साल पहले सेवानिवृत्त हुआ था। अधिकांश भुगतान किया जा चुका है। पेंशन के लिए फाइल भेजी गई थी। उसमें कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था। सेवानिवृत्त कर्मियों को हर संभव भुगतान दिलाने की कोशिश रहती है। पेंशन के संदर्भ में स्थानीय स्तर पर कोई पत्रावली नहीं रोकी जाती है। -स्वर्ण सिंह अधिशासी अधिकारी

ये भी पढ़ें -इटावा : रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या कर शव को फेंका, भोलन सैयद की मजार के पास मिली डेडबॉडी