बहराइच में नकली क्यूआर कोड लगाकर ब्रांडेड शराब बनाने वाला गिरफ्तार
बहराइच, अमृत विचार। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराजगंज गांव से नकली क्यूआर कोड लगाकर ब्रांडेड शराब बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज निवासी प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर लाल ब्रांडेड शराब बनाने का काम कर रहा था। इसकी जानकारी आबकारी विभाग को लगी। जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया कि बुधवार को आबकारी निरीक्षक महसी डॉक्टर समता सरोज, नानपारा के विमल मोहन वर्मा, पयागपुर के राकेश कुमार, मिहीपुरवा के आदित्य कुमार और पुलिस टीम से हरदी थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश यादव, बंशराज, कमलेश कुमार, रामयश और शब्बीर अहमद की टीम ने प्रमोद कुमार के घर में दबिश दी।
थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घर से सीलिंग मशीन, दो सीरिंज, 17 नकली क्यूआर कोड, झूम ब्रांड का ट्रेटा पैक, बाइक बरामद हुई है। जिसे सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रमोद निडिल से देशी शीशी से शराब निकालकर उसे दूसरे बोतल में पानी के साथ भरता था। इसके बाद सीलिंग मशीन से पैकिंग देकर पौवा बनकर उसकी बिक्री करता था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी के यहां दबिश देकर शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के साथ ही उसे जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -Janmashtami 2023 : कान्हा के जन्मदिन को भव्य बनाने की जगह-जगह चल रही तैयारियां