हल्द्वानी: ट्यूबवेल खराब होने से राजपुरा में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

हल्द्वानी, अमृत विचार। ट्यूबवेल खराब होने से राजपुरा में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। टैंकरों से भी पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी नहीं मिलने से नाराज राजेंद्र नगर व राजपुरा पड़ाव के लोगों ने मंगलवार को हाथों में खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया और जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की।
लोग 2 किमी दूर से पानी भरने को विवश हैं। चेतावनी दी कि यदि जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो जल संस्थान के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू, प्रीती आर्या, विशाल मंडल, शिवानी, चंचला मिस्त्री, ज्योति, चंद्रपाल गुप्ता, बबिता देवी, नेहा, मदन लाल, सुशील राय आदि मौजूद रहे।
हाईडिल, राजपुरा के बाद अब छड़ायल का ट्यूबवेल भी हुआ खराब
हाईडिल में बीते 5 दिनों से जबकि राजपुरा का ट्यूबवेल खराब हुए तीन दिन बीत चुके हैं। मंगलवार को छड़ायल का ट्यूबवेल भी खराब हो गया। वहीं प्राइवेट टैंकरों के हड़ताल पर होने से जल संस्थान की मुसीबतें और बढ़ गईं हैं। हाईडिल के कुछ घरों में गौला से सीधे पानी की आपूर्ति होती है इस कारण यह आंशिक प्रभावित है जबकि राजपुरा का क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां लोगों को अधिक दिक्कतें हो रही हैं। अब छड़ायल में भी विभाग को टैंकरों से पानी की आपूर्ति करनी है इसलिए विभाग पर सभी प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति करने का दबाव है।