रुद्रपुर: भारत-नेपाल मैच पर लग रही थी पर्चियां, दो सटोरिये गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। पहली बार क्रिकेट मैचों में प्रतिभाग कर रहे नेपाल को लेकर जितना उत्साह क्रिकेट प्रेमियों में नहीं था। उससे ज्यादा उत्साह सट्टेबाजों में देखने को मिला। एशिया वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत व नेपाल के मध्य मैच को लेकर सट्टा खेलते हुए दो सटोरियों को पुलिस ने दबोच लिया और उनके कब्जे से 2700 रुपये व कई पर्चियां बरामद हुई हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर सायं दरोगा जितेंद्र कुमार बगवाड़ा भट्टा और दरोगा अशोक कांडपाल भमरौला रामनगर इलाके में पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि बगवाड़ा पार्किंग स्थल स्थित चाय की दुकान और बगवाड़ा मार्ग की ओर जाने वाले एक निजी अस्पताल के समीप कुछ युवक सट्टा पर्चियां लगा रहे हैं।
सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और मौके से बगवाड़ा भट्टा निवासी जितेंद्र कुमार के पास से कई पर्चिया व 1100 रुपये नकद और दरोगा अशोक कांडपाल ने वीरेंद्र गंगवार निवासी भदईपुरा के पास से 1600 रुपये व कई पर्चियां बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एशिया वर्ल्ड कप में पहली बार नेपाल द्वारा क्रिकेट में हिस्सा लेने और उसका पहला मुकाबला भारत के साथ होने पर सट्टा मार्केट में उछाल आ गया था। जिसको लेकर सट्टेबाजों में काफी उत्साह था। इसी कारण भारत व नेपाल के बीच मैचों को लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।