लखनऊ: कमिश्नर ऑफिस पहुंची महिला सिपाही से बदसलूकी, हेड कॉस्टेबल पर लगा गंभीर आरोप

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला सिपाही ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह आरोप एक पुलिसकर्मी पर लगा है। आरोपित हेड कांस्टेबल राजधानी स्थित पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में तैनात है।
दरअसल, रक्षाबंधन के दिन पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आमद कराने पहुंची महिला सिपाही का आरोप है कि कार्यालय में तैनात सिपाही ने छेड़छाड़ कर दी। जब महिला सिपाही ने विरोध किया, तो आरोपित ने अच्छी पोस्टिंग कराने का लालच दिया। महिला सिपाही ने इस मामले में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
महिला सिपाही ने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि उसकी तैनाती बाराबंकी जिले में थी, वहां से कुछ दिन पूर्व ही स्थानान्तरण लखनऊ हुआ था। यहां पुलिस कमिश्नर ऑफिस में ज्वाइन करने के बाद तैनाती के लिए जानकारी करने कार्यालय में पहुंची थी, जहां पर हेड कान्स्टेबल मौजूद था। उसने बातचीत के दौरान बदसलूकी शुरू कर दी। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने जेसीपी से की है। जेसीपी कानून व्यवस्था ने जांच के आदेश दिये हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अब भूगर्भ जलस्तर की मिलेगी रियल टाइम ऑनलाइन जानकारी, खर्च होगा 32.60 लाख