बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला युवक का शव

अमृत विचार, हैदरगढ़, बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार शाम से घर से गायब एक युवक का नाले में शव मिला है, पुलिस ने रविवार को शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हैदरगढ़ कोतवाली के बेहटा गांव निवासी 40 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र सुन्दर कनौजिया का शव रविवार सुबह कोतवाली के ही रानीपुर गांव के पास नाले पाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि सत्यनारायण की मौत का कारण घरेलू कलह हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक नशेड़ी था, जिससे नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। मौके पर घटना की जांच करने गए सीओ हैदरगढ़ जे एन अस्थाना ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि सत्यनारायण नशेड़ी था और वह नशे की हालत में गहरे नाले में गिर गया होगा। फिर वह उठ नहीं पाया होगा। जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है। हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: आशनाई के शक में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या