रुद्रपुर: सल्फर और इजी डिटर्जेंट डालकर बनाते थे सफेद जहर

वनस्पति डालकर बनाते थे देशी घी

रुद्रपुर: सल्फर और इजी डिटर्जेंट डालकर बनाते थे सफेद जहर

पिछले चार सालों से सक्रिय था गिरोह

मनोज आर्य, रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले चार सालों से इंसानों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले नकली खाद्य पदार्थ बनाने वाले गिरोह कई घातक केमिकल और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता था। जब एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने लंबाखेडा गांव के एक घर में दबिश दी उस वक्त पकड़े गए आरोपी दूध और घी बनाने में सल्फर, ईजी डिटर्जेंट लिक्विड और वनस्पति का इस्तेमाल कर रहे थे।

एसओजी प्रभारी विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब संयुक्त टीम ने दबिश दी और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की तो पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ईजी डिटर्जेंट को पनीर को सॉफ्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं सल्फर को दूध फाड़ने में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा वनस्पति का इस्तेमाल देशी घी बनाने में किया जाता है, क्योंकि घी को दानेदार बनाने के बाद उसमें केमिकल डालकर खुशबुनुमा बनाकर आकर्षित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में पड़ताल गयी की तो पता चला कि सल्फर और डिटर्जेंट इंसानों के लिए स्लो जहर के समान है। इससे खांसी, फेफड़ों का कमजोर होना, पेट की आंतों का कमजोर होना आदि खतरनाक बीमारियां होने की संभावना होती है। ऐसे में पिछले चार सालों से नकली पनीर, दूध और घी बनाने वाला गैंग महज चंद रुपयों की खातिर मानवता को भूल गया। जिसके खिलाफ एसओजी और कोतवाली पुलिस ने नेटवर्क को खंगालने का मन बना लिया है।

 

नकली खाद्य पदार्थों के नेटवर्क को तोड़ेगी पुलिस

रुद्रपुर। गांव लंबाखेड़ा स्थित एक घर में नकली खाद्य पदार्थों का उत्पादन करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी के बाद अब एसओजी और कोतवाली पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति बना चुकी है। इसके लिए संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने का मन बना लिया और जानने का प्रयास करेगी कि इन चार सालों के अंदर उनके बड़े-बड़े सप्लायर कौन-कौन हैं। जो बड़े पैमाने पर नकली दूध, देशी घी और पनीर को बाजार में खपाते थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि गिरोह से बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और होटल वाले नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री करते थे। जिसके बाद कई बड़े नामचीन होटलों का पर्दाफाश हो सकता है।

 

लंबाखेड़ा गांव से नकली पनीर, देसी घी और दूध बनाने वालों का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस अब ऐसे कारोबारियों को चिह्नित करेगी जो नकली खाद्य पदार्थों को बेचते हैं या फिर उनकी मिठाई बनाकर ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। पुलिस अपनी तफ्तीश और चार्जशीट में इन सभी नामों का खुलासा कर मुकदमा पंजीकृत करेगी। -अनुषा बडोला, सीओ सदर, रुद्रपुर