Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में नौ सैनिकों की मौत, पांच घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनवा में हुए हमले में नौ सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि प्रांत के बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में गुरुवार की रात एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने सैन्य काफिले के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
इसमें नौ सैनिक मारे गए। सुरक्षा बलों ने छिपे हुए, आतंकवादी को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सेना के मुताबिक, पिछले सप्ताह की शुरुआत में केपी प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में हुई, झड़प में छह सैनिक और चार आतंकवादी मारे गए थे।
ये भी पढ़ें:- जी20 में भाग लेने के लिए भारत आएंगी अमेरिका की वित्त मंत्री येलेन, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत