बरेली: MJPRU ने की एलएलबी, एलएलएम और एमएड की आंसर-की जारी

बरेली: MJPRU ने की एलएलबी, एलएलएम और एमएड की आंसर-की जारी

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम के साथ आंसर की भी जारी कर दी है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आंसर की देख सकते हैं। अब बरेली कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। बरेली कॉलेज जल्द ही एलएलबी और एमएड में प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा। विश्वविद्यालय भी जल्द इन पाठ्यक्रमों में काउंसिलिंग संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा।

एलएलबी में प्रवेश के लिए सीटों से कम आवेदन आए थे और 5263 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके अलावा एलएलएम और एमएड में सीटों से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए। एलएलबी में आवेदन कम जरूर आए हैं लेकिन बरेली कॉलेज में प्रवेश को लेकर मारामारी होती है। यही वजह है कि यहां हाई मेरिट वाले छात्रों के ही प्रवेश होते हैं। बरेली कॉलेज की मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट सूची और काउंसिलिंग के दिशा-निर्देश जारी होते ही एलएलबी और एमएड में प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे।

रिक्त सीटों पर ही द्वितीय चरण में प्रवेश
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष में द्वितीय चरण के तहत पंजीकरण की तिथि बढ़ाई है। इसके तहत गुरुवार से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। 5 सितंबर तक पंजीकरण होंगे और महाविद्यालयों को 10 सितंबर तक प्रवेश लेने होंगे। वहीं 23 अगस्त तक पंजीकृत छात्रों के प्रवेश 5 सितंबर तक होंगे।

अब तक 1.65 लाख से अधिक पंजीकरण और लगभग 1.35 लाख प्रवेश हुए हैं जो पिछले वर्ष से अभी करीब 30 हजार कम हैं लेकिन अभी प्रवेश चल रहे हैं, ऐसे में इनकी संख्या बढ़ सकती है। वहीं बरेली कॉलेज में बीए और बीएससी जीव विज्ञान की सीटें लगभग फुल हो गई हैं। सिर्फ बीएससी गणित और बीकॉम की रिक्त सीटों पर ही प्रवेश होने शेष हैं। इन पाठ्यक्रमों में दूसरे कॉलेजों में भी सीटें रिक्त हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: पूर्व सभासद भाजपा प्रत्याशी से छेड़छाड़, पति को जमकर पीटा, वीडियो वायरल