बरेली: पूर्व सभासद भाजपा प्रत्याशी से छेड़छाड़, पति को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। पुराने शहर में ज़मीन के विवाद में पूर्व सभासद भाजपा प्रत्याशी के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर उनके पति के साथ मारपीट की गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बारादरी थाना क्षेत्र के चकमहमूद मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी भाजपा से पूर्व सभासद प्रत्याशी है। उसकी चक मोहम्मद के पास पुस्तानी जमीन है। जिस पर दूसरे पक्ष के लोग कब्जा करने की कोशिश करते रहते हैं।

उन्होंने बताया कि वह बुधवार रात 10 बजे उनकी पत्नी उन्हें बुलाने के लिए आई थी। इस दौरान 20-25 लोगो ने उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी। उन्होंने जब विरोध किया तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। उनकी पत्नी के पेट मे लात मारी। इस दौरान लोगो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।

ये भी पढ़ें- बरेली: किसान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात समेत मोबाइल फोन लेकर फरार

संबंधित समाचार