बरेली: बढ़ रहे पेट की बीमारियों के मरीज, एक सप्ताह में 400 ने कराई अल्ट्रासाउंड जांच
बरेली, अमृत विचार। अनियमित दिनचर्या और खानपान के चलते लोग पेट संबंधी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में एक सप्ताह में चार सौ लोगों ने अल्ट्रासाउंड जांच कराई है। अधिकांश में लिवर संबंधी दिक्कतें सामने आईं। इनमें सबसे अधिक लोग अल्कोहॉलिक और नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या से ग्रसित मिले।
कुछ सालों में बदले खानपान ने पेट संबंधी दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनुपम शर्मा के अनुसार लिवर में अतिरिक्त फैट जमा होने से फैटी लिवर की समस्या होती है। शराब न पीने वालों में यह बीमारी पाई जाती है, इसीलिए इसे नॉन-अल्कोहॉलिक कहते हैं। हालांकि ज्यादा शराब पीने वालों को भी यह बीमारी अपनी चपेट में लेती है। हालांकि व्यक्ति के लिवर में फैट जमा होने से गैस्ट्रो संबंधी अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं।
ऐसे रखें लीवर स्वस्थ
रोजाना आठ-दस गिलास स्वच्छ पानी पिएं, दूषित और बासी भोजन का सेवन न करें, सुबह और शाम व्यायाम जरूर करें, धूम्रपान और शराब का सेवन न करें, 40 की उम्र के बाद लिवर फंक्शन टेस्ट कराएं आदि।
ये भी पढे़ं- बरेली: शिक्षकों ने घर-घर मुहिम चलाई... बच्चे बीच में न छोड़े पढ़ाई