मुरादाबाद : 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा यहां बेमतलब, कटौती से व्यापारियों में नाराजगी 

मुरादाबाद : 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा यहां बेमतलब, कटौती से व्यापारियों में नाराजगी 

ताड़ीखाना तिराहा पर खंभों पर तारों का जाल।

मुरादाबाद, अृमत विचार। महानगर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा यहां बेमतलब है। सच तो यह है कि यहां नियमित आपूर्ति के आदेश का पालन तक नहीं हो पा रहा है। रक्षाबंधन के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश की मंगलवार की रात और हवा निकल गयी। बाजारों में महिलाओं की खरीदारी भीड़ रही, मगर बिजली गुल होने से इसमें भी कई बार खलल पड़ा। जिससे खरीदारी को गयीं महिलाओं के परिवार के सदस्य उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान नजर आए। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लटकते जर्जर तारों से फाल्ट ने घंटों आपूर्ति ठप रखी। उसके बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे रहे। हर दिन 8 से 10 घंटे हो रही बिजली कटौती से त्योहार भी प्रभावित हैं। 

मंगलवार की शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक बिजली गुल होने से ग्राहकों के साथ व्यापारी भी परेशान हैं। तारों में गुरहट्टी से कोतवाली और बुध बाजार चौराहा से ताड़ीखाना तिराहा तक दिन में तीन से चार बार फाल्ट हुआ। तारों की निकली चिंगारी से बचने के लिए लोगों को भागना पड़ा।  

यह बोल रहे हैं विभाग के रिकार्ड :  सोमवार की रात दो बजे नबाबपुरा, रेती मोहल्ला, चौमुखापुल मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। बिजली घर पर फाल्ट सुबह सात बजे ठीक होने पर आपूर्ति सुचारू हुई। गुलजारी मल धर्मशाला मार्ग और ताड़ीखाना रोड पर सुबह चार बजे ट्रांसफार्मर फुंकने से 10 बजे तक बिजली नहीं मिली। आरडीएसएस योजना के तहत बदले जा रहे तारों के कारण मंडी समिति, ट्रांसपोर्ट नगर, जिगर कॉलोनी मोहल्ले में पांच घंटे बिजली गुल रही। मंडी समिति में एक घंटा और जिगर कालोनी में तीन घंटे व रामगंगा विहार कालोनी चार घंटे आपूर्ति बाधित रही।

त्योहारों के मौके पर बाजारों में दुकान सजाने के लिए हैलोजन लाइटें लगाती हैं, जिससे खपत बढ़ने से जर्जर तारों पर लोड पड़ रहा है। बाजारों में भीड़ होने के कारण फाल्ट सही कराने परेशानी हो रही है। भीड़ कम होने के बाद सही करा दिया गया। कुछ मोहल्लों में परेशानी बनी है। तार बदलने कार्य पूरा होने पर वहां की समस्या भी खत्म हो जाएगी। -शैलेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता द्वितीय वितरण खंड

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल संदेश के जरिये मिलेंगी गन्ना तौल की पर्चियां, किसानों के अभिलेख अपडेट करने में जुटा विभाग