बरेली कॉलेज में छात्र ने शिक्षकों और कर्मचारियों से की मारपीट, निलंबित

परीक्षा कक्ष में घुसने से पहले प्रवेश पत्र मांगने पर भड़का, शिक्षकों और कर्मचारियों के चेहरों को निशाना बनाकर बरसाए मुक्के

बरेली कॉलेज में छात्र ने शिक्षकों और कर्मचारियों से की मारपीट, निलंबित

बरेली, अमृत विचार। आए दिन किसी न किसी घटना से शर्मसार होने वाले बरेली कॉलेज में मंगलवार को फिर बड़ी घटना हो गई। परीक्षा देने आया बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर का बॉडीबिल्डर छात्र प्रवेशपत्र मांगने पर इतना भड़का कि उसने प्रॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी।

चीफ प्रॉक्टर समेत दूसरे शिक्षक और कर्मचारी उन्हें बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया। चेहरों पर मुक्के बरसाकर उसने इनमें से कई को गंभीर रूप से चोटिल कर दिया। स्टाफ ने बमुश्किल उस पर काबू पाने के बाद उसे बारादरी पुलिस के सुपुर्द किया।

कॉलेज स्टाफ के मुताबिक मंगलवार को नए परीक्षा भवन में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा थी। दोपहर के वक्त प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और कर्मचारी गेट पर छात्रों के प्रवेशपत्र चेक करके उन्हें अंदर भेज रहे थे।

इसी दौरान आरोपी छात्र आकाश साहनी पहुंचा तो प्रॉक्टर अरविंद गंगवार ने उससे भी प्रवेश पत्र मांगा। इस पर वह भड़क गया और प्रॉक्टर से अभद्रता करते हुए जबरन अंदर जाने की कोशिश करने लगा। प्रॉक्टर अरविंद गंगवार ने उसे दोबारा रोका तो वह और भड़क गया और गालीगलौज करते हुए यह कहकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी कि उसे कोई नहीं रोक सकता, वह किसी शिक्षक को नहीं जानता।

प्रॉक्टर अरविंद गंगवार से मारपीट होते देख आसपास मौजूद दूसरे शिक्षक और कर्मचारी दौड़कर पहुंचे और उन्होंने छात्र को रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने उसे समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया।

स्टाफ के मुताबिक आरोपी छात्र ने शिक्षकों का कोई लिहाज किए बगैर उनके चेहरों पर मुक्के मारने शुरू कर दिए। इस हमले में कर्मचारी अफसर अली के जबड़े में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा कर्मचारी ओमकार, प्रॉक्टर अरविंद गंगवार, महेश जोशी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे, प्रो. राजेंद्र सिंह समेत कई और शिक्षक और कर्मचारी भी चोटिल हो गए।

बॉडीबिल्डर होने की वजह से आरोपी छात्र को काबू में करना मुश्किल पड़ गया। तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों के इकट्ठे होने के बाद उसे पकड़कर पुलिस को बुलाया गया और तहरीर देकर उसके सुपुर्द कर दिया गया।

चीफ प्रॉक्टर बोले- मेरे जीवन में पहली बार ऐसी घटना
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। उसे नोटिस देकर दो दिन के अंदर अभिभावकों के साथ कॉलेज आकर जवाब भी देने को कहा गया है। उसे कॉलेज से निष्कासित करने के साथ प्रवेश भी निरस्त किया जा सकता है।

बोले, तमाम सालों की नौकरी में उनके जीवन में पहली बार किसी छात्र ने इस तरह की बदतमीजी की है। उसने जिस तरह उनका और दूसरे शिक्षकों का कोई लिहाज किए बगैर मारपीट की, उससे सभी आहत हैं और उनमें गुस्सा भी है। उधर, पुलिस ने आरोपी छात्र का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर मामला रफादफा कर दिया।

सेना में जेसीओ हैं पिता, अकेले रहकर करता है बॉडीबिल्डिंग
आकाश साहनी के शिक्षकों से मारपीट करने के बाद जब स्टाफ उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने जा रहा था, उसी दौरान उसे छुड़ाने के लिए उसका एक दोस्त पहुंचा। उसने शिक्षकों को बताया कि छात्र के पिता सेना में जेसीओ हैं और उनकी तैनाती बेंगलुरू में है। उसकी मां भी पिता के पास गई हुई हैं। वह यहां अकेले रह रहा है और बॉडीबिल्डिंग करता है।

कॉलेज में एक के बाद एक घटनाएं
बरेली कॉलेज में इससे पहले एक पूर्व चीफ प्रॉक्टर के साथ भी छात्र नेता ने हाथापाई की थी। कई बार छात्र आपस में ही भिड़ चुके हैं। एक दिन पहले ही कॉलेज बंद होने के बावजूद दूसरे समुदाय के छात्रों के साथ बात कर रही छात्राओं को रोकने पर मारपीट हुई थी।

दो साल पहले एक छात्र ने रैगिंग का भी आरोप लगाया था। एक छात्र का कई छात्रों के बेल्टों से पिटाई करने का भी वीडियो वायरल हो चुका है। कई मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई तो कई में थाने तक मामला जाने के बाद रफादफा हो गए।

छात्र ने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। उसे निलंबित कर दिया गया है और थाने में तहरीर भी दी गई है। उससे दो दिन में जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे कॉलेज से टर्मिनेट किया जाएगा--- प्रो. ओपी राय, प्राचार्य बरेली कॉलेज।

यह भी पढ़ें- बरेली: चमका सराफा बाजार...चांदी की राखी का क्रेज, जानिए कौन-सी राखियों की है सबसे ज्यादा मांग

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज