प्रयागराज : छात्र की हत्या मामले में कार्रवाई, एसएचओ खीरी नवीन सिंह और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

प्रयागराज : छात्र की हत्या मामले में कार्रवाई, एसएचओ खीरी नवीन सिंह और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनापार के खीरी में छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले में कार्रवाई हुई है। एसएचओ खीरी नवीन सिंह और चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुए है।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ और दारोगा को सस्पेंड किया है। गौरतलब है कि सोमवार को परमानन्द इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 10 वीं के छात्र सत्यम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप दुसरे समुदाय के तीन युवकों पर लगा है। घटना के बाद इलाके में बड़ा बवाल हुआ था। 

बताया जा रहा है कि सत्यम के साथ ही कॉलेज में उसकी चहेरी बहन भी पढ़ती है। उसके साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की,जिसका सत्यम ने विरोध किया। सोमवार को लोगों और अध्यापकों के समझने पर मामला शांत हो गया। लेकिन जैसे ही सत्यम बहन को लेकर साइकिल से घर वापिस जाने लगा उसे युवकों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया। घायल हालत में सत्यम की अस्पताल में मौत हो गई। छात्र की हत्या के बाद गांव में बवाल और हंगामा हुआ। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। 

ये भी पढ़ें -अपने आप चलने लगी लकड़ी की सीढ़ी! VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल