अयोध्या : देखरेख के अभाव में बदहाल हैं कई सामुदायिक शौचालय, लटक रहा ताला

अयोध्या : देखरेख के अभाव में बदहाल हैं कई सामुदायिक शौचालय, लटक रहा ताला

तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से बना सामुदायिक शौचायल देखभाल के अभाव में बदहाल हो गए हैं। मामला एक सामुदायिक शौचालय का नहीं बल्कि अलग-अलग ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों का यही हाल है। कहीं पानी की टंकी गायब है, कहीं विद्युत कनेक्शन नहीं तो कहीं साफ-सफाई नहीं हो रही है। 
   
क्षेत्र के चंदन श्रीवास्तव, ध्रुव पांडेय, राजेंद्र यादव, मिंटू यादव, सूर्यनारायन सिंह, ओमनाथ वर्मा, घनश्याम दुबे, जयप्रकाश वर्मा, हीरालाल वर्मा, भारत निषाद आदि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत ककराही, बेलगरा महमदपुर, केवलापुर उर्फ तकमीनगंज, खपराडीह, पचगवां में बने सामुदायिक शौचालयों हमेशा ताला बंद रहता है। मजबूरन लोगों शौच के लिए खेतों में जाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि शौचालयों की देखरेख के लिए केयर टेकर की नियुक्त है इसके बाद भी शौचालयों का हाल बुरा है। 

खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र मौर्य का कहना है कि यदि शौचालयों में ताला लटका मिला तो नियुक्त केयर टेकर और उस गांव के सेक्रेटरी की जवाबदेही तय होगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच में पूर्व छात्रों के सहयोग से प्रयोगशाला का हुआ जीर्णोधार

ताजा समाचार