रायबरेली: मुख्यमंत्री से मिली सौगात, 45 करोड़ से बनेगा वातानुकूलित ऑडिटोरियम

क्रांति के अमरनायक राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मृतियों को सहेजने के लिए पुस्तकालय, कैफेटेरिया और दो सौ सीट का बनेगा ओपन थिएटर

रायबरेली: मुख्यमंत्री से मिली सौगात, 45 करोड़ से बनेगा वातानुकूलित ऑडिटोरियम

रायबरेली, अमृत विचार। आजादी के बाद क्रांति के अमर नायक के नाम पर यह पहला प्रतिष्ठान रायबरेली जनपद में बनने जा रहा है। इसके पहले सिर्फ जिला अस्पताल का नाम राना बेनी माधव बक्स सिंह के नाम हुआ था। इसके बाद किसी ने भी अमर सेनानी की यादों को जीवित रखने का प्रयास नहीं किया। राना बेनी माधव बक्स सिंह की प्रतिमा स्थापना से शुरू राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति के प्रयास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गति देते हुए क्रांति के अमर नायक की स्मृतियों को संजोये के प्रयास को धरातल पर उतारा।

करीब 45 करोड़ से पूर्ण वातानुकूलित ऑडिटोरियम, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, 200 सीट के ओपन थिएटर के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। साथ ही भूमि पूजन संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रायबरेली की जनता एवं समिति की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।

रविवार को होटल प्लीजेंट व्यू में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राना बेनी माधव बक्स सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भूमि पूजन कर राना बेनी माधव बक्स सिंह सभागार के प्रथम फेस का शुभारंभ किया। इसके लिए कैबिनेट मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में सभागार का निर्माण होगा, जबकि दूसरे चरण में पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, कैफेटेरिया, 200 सीट के ओपन थिएटर समेत कई निर्माण होंगे । करीब 45 करोड रुपए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग खर्च करेगा। प्रदेश सरकार निर्माण करा कर राना की स्मृतियों को सहेजने का कार्य कर रही है। समिति ने सेंहगो में शहीद स्मारक बनाने का जो प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी को दिया था उसका अनुमोदन भी कर दिया है।

इसके बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने एक करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। जल्द ही वहां पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। यही नहीं शहीदों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनपद के गंगा घाटों के साथ ही मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रही है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट कहा था कि मंदिरों और गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण पर 1281 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

पर्यटन विभाग शहीद स्मारक पर भी छह करोड़ रुपये संवारने में खर्च कर रही है। समिति जल्द ही राणा बेनी माधव बक्स सिंह को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रयास करेगी। इसके साथ ही जनपद के अन्य शहीदों की स्मृतियों को सहेजने के लिए समिति का प्रयास अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, राकेश भदोरिया, सुनील भदोरिया, राजू राठौड़, राजेंद्र बहादुर सिंह राजन, आरबी सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर: अविवाहित गर्भवती बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंका, माता-पिता गिरफ्तार

ताजा समाचार