Emmerson Mnangagwa: दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन
By Vishal Singh
On
हरारे। जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया गया है। जिम्बाब्वे मीडिया ने चुनाव आयोग के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।
द हेराल्ड समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में मनांगाग्वा को 52.6 प्रतिशत मत मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, विपक्षी सिटीजन्स कोएलिशन फॉर चेंज पार्टी के नेता नेल्सन चामिसा को 44 प्रतिशत मत मिले। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव में मतदान 68.9 प्रतिशत हुआ और मतदान में 40 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- फ्लोरिडा के स्टोर में श्वेत हमलावर ने की गोलीबारी, तीन अश्वेत लोगों की मौत