OnePlus ने लॉन्च किया  Rain Water Touch स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

OnePlus ने लॉन्च किया  Rain Water Touch स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

एक के बाद एक नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो रहे हैं। दिग्गज चीनी मोबाइल फोन ब्रांड वनप्लस ने हाल ही में चीन में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस ऐस 2 प्रो लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को रेन वॉटर टच फीचर्स के साथ पेश किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि रेन वॉटर टच क्या है? तो यहां हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

वर्षा जल स्पर्श सुविधा क्या है? (वर्षा जल स्पर्श सुविधाएँ क्या है)
दरअसल, स्मार्टफोन को पानी से सुरक्षित रखने के लिए लोगों को कई तरकीबें अपनानी पड़ती हैं, लेकिन इसके बाद भी बारिश के मौसम में पानी किसी न किसी तरह मोबाइल फोन में चला जाता है और फोन खराब हो जाता है। अब इसी को ध्यान में रखते हुए वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन रेन वॉटर टच फीचर के साथ पेश किया है। रेन वॉटर टच फीचर की खासियत यह है कि यह फोन को पानी से बचाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह तकनीक एक अनोखे टच एल्गोरिदम का पालन करती है। यह तकनीक बारिश में भी स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्मूथ बनाती है और टच में भी कोई दिक्कत नहीं होती है।

वनप्लस ऐस 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन
जहां तक वनप्लस एस2 प्रो की बात है तो कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में पेश किया है। उम्मीद है कि वनप्लस जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश कर सकता है। स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 6.7 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- AI के लिए व्यापक कानूनी, नियामकीय ढांचे की जरूरतः माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष