बाराबंकी Video - डीएम अंकल घर तक जलभराव, कैसे जाएं स्कूल
छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखकर डीएम तक पहुंचाई अपनी परेशानी
.jpg)
बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में प्रस्ताव देने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन सकी है। ऐसे में यहां के वाशिंदों की जिंदगी नरकीय बन गई है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण न होने और जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था न किए जाने से हर वर्ष बारिश के दिनों में यहां की स्थित बाढ़ जैसी हो जाती है। यहां तक की बच्चों को स्कूल का भी त्याग करना पड़ रहा है। शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने हाथ में स्लाेगन लिखी तख्ती लेकर जलभराव में खड़े होकर कहा कि डीएम अंकल नाली है न सड़क, घास भी उगी है स्कूल कैसे जाएं, सड़क व नाली बनवा दो।
मामला शहर से सटे ग्राम पंचायत ढकौली के अखंड नगर का है । जहांगीराबाद मार्ग से अखंडनगर की ओर जाने वाला मार्ग कच्चा है। इस ओर करीब तीस से पैंतीस परिवार रहते हैं। धीरे-धीरे यहां की आबादी में बढ़ोत्तरी हो रही है। बताते हैं कि करीब एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा सड़क निर्माण के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते सड़क का निर्माण नहीं हुआ। पक्की तो छोड़िए अस्थाई नाली भी नहीं बनी। ऐसे में यहां हर वर्ष बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है जो महीनों तक रहता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। पानी निकास न होने से कई दिनों से जलभराव की समस्या से यहां के वाशिंदे नरकीय जीवन जी रहे हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि यहां के बच्चाें ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है। अन्य लोग भले ही कामकाज के लिए हाथ में चप्पल लेकर जलभराव के बीच से गुजर कर दाल रोटी की जुगाड़ में जाते हो लेकिन इन छात्र-छात्राओं के भविष्य अंधकार मय होता दिख रहा है। शुक्रवार को नाराज बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर गंदे पानी में खड़े होकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार से सड़क व नाली बनवाने की मांग की। अब देखते हैं कि बच्चों की मांग को लेकर जिलाधिकारी का रूख क्या होता है।
सीडीओ बोलीं
मामला संज्ञान में आया है। इसे देख रहे हैं, वैसे निकाय क्षेत्रों में जहां जलभराव की समस्या है वहां कार्ययोजना बनाने को निर्देशित किया गया है। - एकता सिंह, सीडीओ।
बाराबंकी में बच्चों ने डीएम से की जलभराव से निजात दिलाने की अपील #barabanki pic.twitter.com/XC8i9Noah0
— amrit vichar (@amritvicharlko) August 25, 2023
ये भी पढ़ें -बस्ती में रोडवेज कर्मियों पर रिवॉल्वर तानने वाला गिरफ्तार, निरस्त होगा लाइसेंस