हल्द्वानी: बॉबी की गिरफ्तारी से साफ है, बागेश्वर उप चुनाव में हार मान चुकी है भाजपा
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। बागेश्वर उप चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बागनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पवार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने राज्य सरकार की निंदा की है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बाबा बागनाथ के मंदिर में पहुंचने से पहले ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार, अन्य युवाओं को तानाशाही रवैये से जबरन बिना वजह के गिरफ्तार कर लिया है। जो कि यह सिद्ध करता है कि भाजपा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। एक युवा को बोलने से, बात रखने से कैसे और क्यों रोका जा सकता है।
आर्य ने प्रशासन की इस दमनात्मक व गैर कानूनी कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस से यह तय हो गया है भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हार मान चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। राज्य में यह हालत कर दी है कि जन विरोधी भाजपा सरकार से सवाल भी नहीं पूछे जा सकते हैं। फिर भी युवाओं की आवाज दबाई जा रही है। आर्य ने कहा कि ऐसी क्या वजह है कि भाजपा शासन-प्रशास युवाओं से डरा हुआ है।
बॉबी पवार कल सुबह बागेश्वर पहुंचे थे। शुक्रवार को वह मंदिर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बिना वजह बॉबी को हिरासत में ले लिया गया है। राज्य सरकार युवाओं से इतना डर था तो भर्ती घोटाले करने और करवाने से पहले सोचना चाहिए था। राज्य सरकार के इस कृत्य ने सोए हुए युवाओं को फिर से जगा दिया है। मुझे उम्मीद है इसका जवाब बागेश्वर के युवा व सभी लोग आने वाले उपचुनाव में भाजपा को जरूर देंगे।
- मीमांशा आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस