हल्द्वानी: कांग्रेस के पार्षदों के भारी हंगामे के बीच नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक संपन्न

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक में पार्षदों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1.58 अरब रुपये का बजट पास हो गया है। बैठक में कुल 14 प्रस्ताव रखे गये थे जिसमें से 12 प्रस्तावों को ध्वनिमत से सदन में पास किया गया। जबकि एक प्रस्ताव शासन को भेजने तथा दूसरे में समिति का गठन करने का निर्णय हुआ।
गुरुवार को नगर निगम सभागार में मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में निगम की अंतिम बोर्ड बैठक हुई। इसका शुभारंभ वंदे मातरम् और पंचप्रण शपथ के साथ हुआ। बैठक की शुरुआत में सदन के सामने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक अरब 58 करोड़ 89 लाख 8 हजार 735 रुपये के प्रस्तावित बजट पर चर्चा हुई।
कुल बजट एक अरब 78 करोड़ 79 लाख 50 हजार 214 रुपये पेश किया गया। जिसमें 19 करोड़ 90 लाख 41 हजार 479 रुपये 31 मार्च 2024 तक के लिए अवशेष है। बजट में 2022-23 वास्तविक आय विवरण में भवन कर में 1.43 करोड़, स्वच्छता कर में 1.56 करोड़ व दुकान किराया में 1.32 करोड़ दिखाई गई है। जबकि 2023-24 के लिए प्रस्तावित बजट में तहबाजारी 2 करोड़, राज्य वित्त से 45 करोड़, स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल से 20 करोड़ रुपये की आय शामिल है। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, सहा. नगर आयुक्त सरिता राना, वरिष्ठ वित्त अधिकारी एसपी सिंह समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।
मीडिया को बैठक से बाहर करने पर हंगामा
नगर निगम सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब सदन शुरू होने से पहले मंच से नगर आयुक्त ने मीडिया कर्मियों को बैठक से बाहर जाने को कहा। इससे कांग्रेसी पार्षदों में रोष फैल गया। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त के सामने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं पार्षद बैठक से उठकर बाहर आ गये। हंगामा बढ़ता देख सभागार का दरवाजा बंद कर दिया गया। जिससे पार्षद और भड़क गये। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि निगम प्रशासन मीडिया के सामने बैठक करने से डरता है, जिससे घोटालों की पोल न खुल जाये।
इन प्रस्तावों को मिली बोर्ड की मंजूरी
- नवगठित बैंणी सेना के कार्यकाल को अग्रिम आदेशों तक के लिए बढ़ाया।
- आईटीआई स्थित क्रियाशाला के विस्तार के लिए 1.5 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग से नगर निगम में हस्तांतरण पर मंथन
- रानीबाग कत्यूरी समाज के तीर्थ स्थल के निर्माण के लिए 48 लाख का बजट स्वीकृत।
- जिला प्रशासन से गौशाला के लिए भूमि मिलने के बाद गौशाला निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत।
- तीन तास चौराहे का नाम बदला जायेगा। इसके लिए समिति का गठन किया गया।
- शहर में स्व. एनडी तिवारी और अटल विहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना को स्वीकृति, मेयर ढूंढेंगे जगह
- पीएम मोदी के 2250 करोड़ की घोषणा के अनुरूप प्रस्तावित प्रशासनिक भवन नामकरण की स्वीकृति।
- हल्द्वानी-रुद्रपुर कलस्टर योजना की गवर्निंग कमेटी से स्वीकृत कराते हुए कार्रवाई करने पर स्वीकृति।
- नई ट्रेड लाइसेंस मद एवं अन्य मदों के शुल्क में वृद्धि के लिए समिति का गठन किया।