हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में तबाही का मंजर, 7 बहुमंजिला इमारतें ढहीं
By Ashpreet
On

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश के कारण बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू में नए बस स्टैंड के पास 7 इमारतें ढह हो गईं। दरअसल, तेज बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। जिसके बाद इन्हें खाली करा दिया गया था। गुरुवार को 7 इमारतें ढह गईं।
जबकि 1 पर अभी भी खतरा बना हुआ है। हिमाचल में तबाही के चलते 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- 15 साल में तीसरा चंद्र अभियान, लगता है चंद्रमा वास्तव में ISRO को आमंत्रित करता है